मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे. उन्होंने अपने दौरे का आगाज हनुमानगढ़ी में संकट मोचन के चरणों में हाजिरी लगाकर किया. यहां उन्होंने संतों से भी मुलाकात की.
Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे. उन्होंने अपने दौरे का आगाज हनुमानगढ़ी में संकट मोचन के चरणों में हाजिरी लगाकर किया. यहां उन्होंने संतों से भी मुलाकात की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्रीरामलला के चरणों में भी प्रणाम निवेदित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर और राम मंदिर में पूजा-अर्चना की.
उन्होंने कहा कि अगर इस धरती पर किसी महान व्यक्ति के बारे में लिखा जा सकता है तो वह भगवान राम ही हैं. मंदिर के पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना करने से पहले मुख्यमंत्री का तिलक लगाकर और शॉल भेंट कर स्वागत किया. योगी ने कहा कि यह सच है कि जिसने भी भगवान राम पर लिखा, वह महान बन गया. महर्षि नारद ने महर्षि वाल्मीकि से भी यही कहा था कि अगर इस धरती पर किसी महान व्यक्ति के बारे में लिखा जा सकता है तो वह भगवान राम ही हैं. अगर आप भगवान राम के बारे में लिखेंगे तो आपकी कलम धन्य हो जाएगी.
योगी ने अयोध्या को बताया भारत में सनातन धर्म का आधार
अयोध्या को भारत में सनातन धर्म का आधार बताते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि यह ‘सप्त पुरियों’ में से पहला ‘पुरी’ (पवित्र तीर्थ स्थल) है. यह वह भूमि है जिसने सनातन धर्म को प्रेरित किया. शुक्रवार सुबह तुलसीपुर में मां पाटेश्वरी के दर्शन-पूजन व स्थानीय लोगों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री रामनगरी पहुंचे, जहां रामकथा पार्क स्थित हैलीपेड पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. रामकथा पार्क से सीएम योगी सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे, जहां रामभक्त संकटमोचन हनुमान के दरबार में हाजिरी लगाई और प्रदेश के कल्याण की कामना की। सीएम ने दर्शन-पूजन के उपरांत निकलते समय आमजन का अभिवादन भी स्वीकार किया.

मुख्यमंत्री ने संतों से भी की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम
मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी में संतों से भी मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना. यहां मुख्यमंत्री सबसे पहले गद्दीनशीन महंत प्रेमदास महाराज जी महाराज से मिले. इसके बाद मुख्यमंत्री यहां अन्य संतों से भी मिले और उनका हालचाल जाना.
निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में ली जानकारी
मुख्यमंत्री श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे और श्रीरामलला के चरणों में शीश झुकाया. मुख्यमंत्री ने यहां विधिवत दर्शन-पूजन भी किया. इसके बाद उन्होंने राम मंदिर निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. यहां चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र ने मुख्यमंत्री को यहां चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान योगी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राकेश सचान, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचंद्र यादव, अभय सिंह, चंद्रभानु पासवान आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेंः बदला नाम, अब होगा सुहेलदेव वन्य जीव अभ्यारण, गोंडा में योगी ने कहा- सरकारी धन की लूट पर लगे रोक
- लखनऊ से राजीव ओझा की रिपोर्ट