CM Yogi Film : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म का एलान किया गया है. इस कड़ी में फिल्म “अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी” का पहला लुक सामने आ गया है.
CM Yogi Film : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर फिल्म बनने वाली है, जिसका एलान किया जा चुका है. सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले बन रही ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ शांतनु गुप्ता की बेस्टसेलिंग किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है. इस बीच फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया गया है. इस मूवी में सीएम योग के बचपन से लेकर नेतृत्व करने तक के सफर को दर्शाया गया है. फिल्म में योगी की भूमिका एक्टर अनंत जोशी निभाने वाले हैं. वहीं, परेश रावल, दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ भी फिल्म में मुख्य भूमिका में रहने वाले हैं.
कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
यहां आपको बता दें कि फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. इसका टाइटल काफी हद तक योगी आदित्यनाथ के जन्म के नाम अजय सिंह बिष्ट से प्रेरित है. वहीं, यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. इस मूवी को दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखा है. फिल्म में म्यूजिक मीट ब्रोस ने दिया है.
इन घटनाओं को दिखाया जाएगा
गौरतलब है कि लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मूवी में उनके जीवन के हर पहलू पर बड़े बारिकी से ध्यान दिया गया है. उनके शुरुआती दौर, नाथपंथी योगी के रूप में संन्यास लेने का उनका फैसला और उत्तर प्रदेश के राजनीतिक में अपने नाम को इतना आगे तक लाना और एक नेता के रूप में उनके सफर दिखाया जाएगा. सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले ऋतु मेंगी के प्रोडक्शन में बनी और महारानी 2 फेम रवींद्र गौतम ने इस नूवी का डायरेक्शन किया है. इसमें ड्रामा, इमोशन, एक्शन और बलिदान का एक रोमांचक संगम देखने को मिलेगा.
फिल्म को लेकर मेकर्स ने दिया बयान
इसपर बात करते हुए प्रोड्यूसर रितु मेंगी ने कहा कि सीएम योगी का जीवन चुनौतियों से भरा हुआ है. हमारी फिल्म उनके जीवन और सफर को नाटकीय तरीके से पेश करेगी. कलाकारों की शानदार कॉस्ट के साथ एक मनोरंजक और प्रेरणादायक कहानी को दुनिया भर के सामने पेश करने के लिए उत्साहित हैं. उत्तराखंड के एक गांव के साधारण लड़का जो अपनी मेहनत और लगन से भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य का मुख्यमंत्री बन जाता है. उनकी यात्रा दृढ़ संकल्प, विश्वास और नेतृत्व की है, और हमने इसे बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. ये फिल्म उनके असाधारण जीवन के साथ न्याय करती है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने लिखी चिट्ठी, भारत और बांग्लादेश को याद दिलाया साझा इतिहास; लोगों को दी शुभकामना