Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने केंद्रीय बजट 2024 में युवाओं के रोजगार पर भी खास फैसला लिया है. बजट में युवाओं के लिए इंटर्नशिप स्कीम का एलान हुआ.
24 July, 2024
Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने केंद्रीय बजट 2024 में युवाओं को रोजगार के लिहाज से इंटर्नशिप स्कीम का एलान कर दिया है. इस योजना के तहत देश की टॉप 500 कंपनियों में 5 साल में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा.
यह है सरकार का एक स्मार्ट कदम
बायकॉन लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन किरण मजूमदार शॉ का कहना है कि मुझे लगता है कि इस साल के बजट में सरकार ने खासतौर पर निवेश बढ़ाने की जरूरत को ध्यान में रखा है. कई क्षेत्रों में सरकार ने महसूस किया है कि इसमें निवेश करना चाहिए. सरकार जिस टॉप 500 टॉप कंपनियों के संदर्भ में इंटर्नशिप की बात कर रहे हैं, क्या सरकार इस इंटर्नशिप को प्रदान करने के लिए कहेगी? क्या स्टाइपेंड पर सब्सिडी दी जाएगी? मुझे ऐसा लगता है कि ये सारे फैक्ट CSR खर्च का हिस्सा हो सकते हैं. मुझे लगता है कि यह सरकार का एक बहुत ही स्मार्ट कदम है.
युवाओं को मिलेगा बेहतर एक्सपीरियन्स
स्टाइपेंड से इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को काम करने का एक्सपीरियन्स मिलेगा. इसके अलावा इंटर्नशिप कराने वाली कंपनी ट्रेनिंग के खर्चें भी उठाएगी. इन खर्चों का 10 प्रतिशत उनके कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योगदान के माध्यम से जमा किया जाएगा. ये सब कंपनी एक्ट 2013 की धारा 135 के तहत अनिवार्य होगा.
सरकार के इस कदम को बताया गया वॉलेंटरी
इस बारे में डिलॉइट इंडिया के पार्टनर सरस्वती कस्तूरीरंगन का कहना है कि सरकार के इस कदम को वॉलेंटरी बताया गया है, इसलिए बजट स्पीच में टॉप 500 कंपनियों को 5 साल के टाइम पीरियड में लगभग 1 करोड़ लोगों को स्किल सिखाने की जरूरत बताई गई. यानी की प्रति कंपनी करीब 20 हजार लोग होंगे. वहीं, अगर इस आंकड़े को 5 साल की अवधि में देखा जाए तो यह करीब 4 हजार हर साल होगा. सुनने में तो ये संख्या बहुत बड़ी लगती है, यहां तक कि बड़े ऑर्गनाइजेशन के लिए 4 हजार कोई छोटी संख्या नहीं है, तो इस हिसाब से देखा जाए तो कंपनियों की संख्या भी ज्यादा होनी चाहिए.
अगले 5 सालों में मिलेंगी इतनी नौकरियां
बता दें कि इस योजना के जरिए सरकार को अगले 5 सालों में 4 करोड़ से ज्यादा नौकरियां जनरेट करने का मौका मिलेगा. बेरोजगारी को कम करने और युवाओं के बीच रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार की यह योजना बेहद अहम साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Union Budget 2024: महिलाओं को निर्मला सीतारमन का खास तोहफा, इस बजट में किए गए अहम एलान