Constitution Day : संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेस ने कहा कि BJP सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाने का काम कर रही है. वह SC, ST और अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जा का नागरिक मानती है.
Constitution Day : संविधान दिवस के मौके पर कांग्रेस लगातार केंद्र की मोदी सरकार को घेरने में लगी है. इसी बीच कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्र पर धार्मिक अल्पसंख्यकों और समाज के अन्य कमजोर वर्गों को द्वितीय श्रेणी का नागरिक बनाने की साजिश का गंभीर आरोप लगाया. बिहार के लिए AICC प्रभारी मोहन प्रकाश ने मंगलवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. प्रकाश ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में आए फैसले की सराहना की, जिसमें संविधान की प्रस्तावना में शामिल किए गए ‘धर्मनिरपेक्ष’ और ‘समाजवाद’ शब्दों को बरकरार रखा है.
घड़ियाली आंसू बहा रही है BJP
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान पर घड़ियाली आंसू बहा रही है. लेकिन सच्चाई यह है कि BJP के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने संविधान संशोधन की वैधता को चुनौती देने का काम किया था. अब प्रधानमंत्री मोदी को इस मामले में एक-दो शब्द बोलने चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार अनसूचित जातियों, जनजातियों, मुसलमानों और ईसाइयों समेत सभी कमजोर वर्गों के लोगों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने में तुली है. कांग्रेस नेता ने संविधान का मसौदा को तैयार करने वाले नेताओं की याद दिलाते हुए कहा कि हमें अपने पूर्वजों की तरफ से सौंपी गई विरासत पर गर्व करना चाहिए.
RSS ने किया शुरुआत में संविधान का विरोध
इसी कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने RSS के संविधान के प्रति शुरुआती विरोध का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह सच बात नहीं है कि RSS प्रमुख रहे एमएस गोलवलकर ने संविधान की निंदा की थी और उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दूसरे देशों उधार लिया गया सिर्फ एक कागज का टुकड़ा है, जिसे सिर्फ भारत पर थोपने के लिए बनाया गया है. उन्होंने बताया कि कई कारणों में से एक यह भी था कि जब तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने RSS पर प्रतिबंध लगाया था, जिसको RSS की तरफ से माफी मांगने और संविधान का पालन करने के बाद हटाया गया था.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- SC और ST के सामने खड़ी दीवार को मोदी-RSS ने मजबूत किया