Sikh Riots : सिख दंगों में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. शुक्रवार को विशेष अदालत ने विभिन्न मामलों में आरोप तय कर दिए हैं.
13 September, 2024
Sikh Riots : कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइलटर (Jagdish Tytler) के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को 1984 के सिख विरोधी दंगों (Anti-Sikh Riots) में हत्या और अन्य अपराधों में आरोप तय कर दिए हैं. विशेष न्यायाधीश राकेश सियाल (Rakesh Sial) ने निर्देश दिया कि टाइटर को अब मुकदमे का सामना करना होगा. हालांकि, उन्होंने पुलबंगश में तीन लोगों की हत्या के आरोपों को शुक्रवार को खारिज कर दिया.
कोर्ट ने माना केस चलाने के लिए पर्याप्त सबूत!
न्यायाधीश ने 30 अगस्त को कहा था कि आरोपियों के खिलाफ केस चलाने के लिए पर्याप्त आधार हैं. इससे पहले एक गवाह ने आरोप-पत्र दाखिल करके कहा था कि जगदीश टाइटलर 1 नंवबर, 1984 को गुरुद्वारे पुल बंगश के सामने एक सफेद एंबेसडर से कार के बाहर आए और उसके बाद भीड़ को उकसाया कि ‘सिखों को मार डालो’ क्योंकि उन्होंने हमारी मां की हत्या की है. पूर्व मंत्री की तरफ से उकसाने के बाद तीन लोगों की हत्या हो गई थी.
विभिन्न मामलों में तय हुए आरोप
विशेष न्यायाधीश ने विभिन्न अपराधों के लिए आरोप तय करने का आदेश दिया कि गैर-कानूनी तरीके से एक जगह एकत्र होना, दंगा करना, समाज के अंदर दुश्मनी को बढ़ावा देने और घर में जबरन अंदर घुसना समेत कई मामलों में आरोप तय किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- कोलकाता डॉक्टर केस में सीएम ममता बनर्जी ने कर दी बड़ी पेशकश, इस्तीफा देने के लिए हुईं तैयार