Cyclone Fengal Latest Update: चक्रवाती तूफान फेंगल के एक्टिव होने से पुदुचेरी में एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान IMD की ओर से जताया गया है.
Cyclone Fengal Latest Update: पिछले कुछ दिनों से बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान फेंगल (Cyclone Fengal) में तब्दील हो चुका है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शनिवार को चक्रवाती तूफान फेंगल के पुडुचेरी और उत्तरी तमिलनाडु तट पर टकराने की आशंका है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 90 किमी/घंटा तक हो सकती है और तेज बारिश होने की भी आशंका है. इसके मद्देनजर IMD की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है. तमिलनाडु की बात करें तो शनिवार को चेन्नई, तिरुवल्लुर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, कुड्डालोर जिलों में मध्यम से लेकर तेज बारिश का अलर्ट है. वहीं, पुडुचेरी में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, लोगों को घरों पर रहने की सलाह दी जा रही है.
तमिलनाडु और पुदुचेरी समेत 4 राज्यों पर दिखेगा असर
चक्रवात फेंगल (Cyclone Fengal) ने अब तूफान का रूप ले लिया है. इसके असर से भारी बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं भी चल रही हैं. भारी बारिश के मद्देनजर तमिलनाडु के कुछ जिलों के अलावा पुदुचेरी के लिए भी रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है. मिली ताजा जानकारी के अनुसार, पुदुचेरी में फेंगल चक्रवात को देखते हुए अधिकारियों ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. उधर, मौसम विभाग के अधिकारियों का भी कहना है कि बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें और साथ ही नदियों और समुद्र के किनारे आगामी 24-24 घंटे के दौरान जाने से बचें. चक्रवाती तूफान का असर पुदुचेरी, तमिलनाडु के अलावा आंध्र प्रदेश और केरल पर भी नजर आएगा,
हेल्पलाइन नंबर किए गए जारी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को कहा कि चक्रवाती तूफान के 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पुडुचेरी के करीब पहुंचने की संभावना है, पुदुचेरी में राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने जनता से संकटपूर्ण कॉल प्राप्त करने के लिए टोल-फ्री नंबर 112 और 1077 स्थापित किए हैं. लोग व्हाट्सएप नंबर 9488981070 के जरिए भी मदद मांग सकते हैं. इस बीच अधिकारियों की सलाह पर 4,153 नावें समुद्र से तट पर वापस लौट आई हैं और 2,229 राहत शिविर जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल के लिए तैयार हैं. अब तक, 164 परिवारों के कुल 471 लोगों को तिरुवरूर और नागपट्टिनम जिलों के छह राहत केंद्रों में रखा गया है.
पुदुचेरी में स्कूल-कॉलेज बंद
चक्रवाती तूफान फेंगल (Cyclone Fengal) के शनिवार दोपहर को पुडुचेरी के पास पहुंचने की संभावना के बीच संबंधित अधिकारियों ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. इसके साथ ही अधिकारियों ने यह जानकारी भी दी है कि चक्रवाती तूफान की वजह से भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में हालात खराब हो सकते हैं. ऐसे में संभावित खतरे को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज शनिवार को बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें: दक्षिण में बारिश तो उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, IMD ने किन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट, देख लें लिस्ट
पुदुचेरी में सरकार तैयार
जिला कलेक्टर ए. कुलोथुंगन ने पीडब्ल्यूडी, स्थानीय प्रशासन, पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की और स्थिति की समीक्षा की. नावें, जनरेटर, मोटर पंप सहित जरूरी मशीनरी और उपकरण जिलों में तैयार हैं और एनडीआरएफ और राज्य की टीमों को नागापट्टिनम, मयिलादुथुराई, तिरुवरूर, कुड्डालोर, तंजावुर, चेंगलपेट और चेन्नई सहित जरूरी जगहों पर तैनात की गई हैं. जिला अधिकारियों के साथ संबंधित कार्यों की निगरानी और समन्वय करने के लिए नियुक्त वरिष्ठ अधिकारी अपने-अपने जिलों में तैनात हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में कंपकंपाने वाली ठंड शुरू, Cyclone Fengal के असर से कई जगहों पर स्कूल बंद