Deaths in India: भारत में साल 2022 में अनजाने में लगी चोटों से 4,30,504 मौतें और जानबूझकर लगी चोटों के कारण 1,70,924 मौतें हुई.
Deaths in India: भारत में होने वाली मौतों के कारण को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. एक नई रिपोर्ट ने दावा किया गया है कि भारत में होने वाली मौतों का सबसे बड़ा कारण सड़क दुर्घटनाएं हैं. यह भारत में होने वाली मौतों के कारण का 43 फीसदी से भी अधिक है. इसमें तेज गति से गाड़ी चलाना सबसे बड़ा कारण है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से चोट की रोकथाम और सुरक्षा प्रोत्साहन पर आयोजित 15वें विश्व सम्मेलन में ‘अनजाने में होने वाली चोटों की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय रणनीति’ रिपोर्ट को जारी किया गया.
सड़क यातायात दुर्घटनाएं सबसे बड़े कारण
रिपोर्ट में कहा गया है कि अनजाने में लगी चोटों के कारण होने वाली मौतों में डूबना, गिरना, जहर देना और जलना भी अहम हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में साल 2022 में अनजाने में लगी चोटों से 4,30,504 मौतें और जानबूझकर लगी चोटों के कारण 1,70,924 मौतें हुई. साल 2016 से 2022 तक अनजाने और जानबूझकर लगी चोटों के कारण होने वाली मौतों में मामूली बढ़ोतरी हुई है. सड़क यातायात दुर्घटनाएं अनजाने में लगी चोटों का सबसे बड़ा कारण हैं. यह 43.7 प्रतिशत है. रिपोर्ट में कहा गया है कि डूबने से ऐसी मौतों का प्रतिशत 7.3 से 9.1 है. गिरने से 4.2 से 5.5 प्रतिशत, जहर से 5.6 प्रतिशत और जलने से 6.8 प्रतिशत मौतें होती हैं.
यह भी पढ़ें: Jagdish Tytler पर चलेगा मुकदमा, सिख दगों से जुड़े मामले में कोर्ट ने आरोप तय करने के दिए आदेश
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे हैं सड़क हादसे
रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़क सुरक्षा में सुधार के प्रयासों के बावजूद, भारत सड़क यातायात चोटों के कारण होने वाली मौतों की बढ़ी संख्या से जूझ रहा है. तेज गति से गाड़ी चलाना इन मौतों का प्रमुख कारण है. यह 75.2 प्रतिशत मौतों के लिए जिम्मेदार है. अन्य प्रमुख कारकों में सड़क के गलत तरफ गाड़ी चलाना (5.8 प्रतिशत) और शराब या नशीली दवाओं के प्रभाव में गाड़ी चलाना (2.5 प्रतिशत) शामिल हैं. डेटा के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क पर होने वाले हादसे ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक, मृत्यु दर पुरुषों के लिए लगभग 86 प्रतिशत और महिलाओं के लिए 14 प्रतिशत पर स्थिर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: Bulldozer Action पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- घर गिराना सही नहीं, गाइडलाइंस के लिए मांगे सुझाव