Home National Delhi Metro: ‘जहां QR Scan होता है, लाइन वहीं खत्म हो जाती है’ DMRC के पोस्ट में क्यों नजर आए Big B

Delhi Metro: ‘जहां QR Scan होता है, लाइन वहीं खत्म हो जाती है’ DMRC के पोस्ट में क्यों नजर आए Big B

by Pooja Attri
0 comment
Delhi Metro: Where there is QR scan, the line ends there' Why was Big B seen in DMRC's post

Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो करोड़ों यात्रियों के लिए सालों से लाइफलाइन बनी हुई है. वहीं, DMRC भी अपने यात्रियों को बेस्ट सुविधाएं देने में पीछे नहीं रहता.

03 September, 2024

Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) अपने लाखों यात्रियों का सफर आसान करने में हमेशा आगे रहा है. यात्रियों का समय बचे और उनका सफर आसान हो, इसके लिए DMRC नए-नए प्लान के साथ सुविधाओं का भी एलान करता रहता है. इस कड़ी में दिल्ली मेट्रो अपने यात्रियों को सिंगल स्कैन के जरिये भी परेशानी मुक्त यात्रा प्रदान करता है. इसकी मदद से लोग लंबी लाइनों को अलविदा कर सकते हैं और अपनी सुविधाजनक यात्रा को नमस्ते कह सकते हैं. बस स्कैन करें, बुक करें और दिल्ली मेट्रो की मोबाइल क्यूआर टिकट सुविधा के साथ अपनी यात्रा का आनंद लें.

Big B के साथ मजेदार पोस्ट

लोगों को इस सुविधा की जानकारी देने के लिए DMRC ने 1970 के दशक की सबसे सुपर हिट फिल्म ‘दीवार’ के मशहूर डायलॉग का सहारा लिया है. इसमें अमिताभ बच्चन भीड़ से मुखातिब होने के दौरान कहते हैं- ‘हम जहां खड़े हो जाते हैं, लाइन वहीं से शुरू हो जाती है’. अब इसी तर्ज पर DMRC ने स्लोगन दिया है- ‘जहां QR Scan होता है, लाइन वहीं खत्म हो जाती है.’ इस स्लोगन को अमिताभ बच्चन की तस्वीर के साथ DMRC ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. इस स्लोगन के साथ अमिताभ बच्चन का दीवार फिल्म वाला लुक शेयर किया गया है. आपको बता दें कि आज भी फिल्म से अमिताभ बच्चन का विजय वाला किरदार लोगों का फेवरेट है.

QR Scan के फायदे

यहां पर बता दें कि यात्री दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर सफर के लिए क्यूआर कोड आधारित पेपर टिकट ले सकते हैं. यह दरअसल, क्यूआर कोड टिकट मौजूदा टोकन और स्मार्ट कार्ड का विकल्प भी है. DMRC मोबाइल क्यूआर टिकट योजना से लोगों का समय भी बचता है. यह क्यूआर स्कैन दिल्ली मेट्रो के प्रत्येक स्टेशन पर उपलब्ध है. यहां से आप स्कैन करके टिकट ले सकते हैं और आप लाइनों में लगने के झंझट से बच सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Jammu-Kashmir में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, देखें उम्मीदवारों के नाम

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00