DGCA Data: भारत में जनवरी-मार्च तिमाही में फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जानें क्या कहता है डीजीसीए का डेटा.
21 May, 2024
DGCA Data: भारत में जनवरी-मार्च तिमाही में फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में 3.88 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. इस दौरान डोमेस्टिक एयरलाइंस से सफर करने वालों की संख्या 523.46 लाख दर्ज की गई. वहीं पिछले महीने यानी अप्रैल में मार्च की तुलना में यात्रियों की संख्या में 2.42 फीसदी का इजाफा देखा गया. यानी इस साल जनवरी से लेकर अप्रैल तक 523.46 लाख यात्रियों ने डोमेस्टिक हवाई यात्रा की. वहीं, साल 2023 में इसी अवधि में ये संख्या 503.93 लाख थी.
जारी हुआ एयर ट्रैफिक डेटा
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA Data) के मुताबिक मंगलवार को जारी एयर ट्रैफिक डेटा में इंडिगो 60.6 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर बनी हुई हैं. पिछले महीने ये 60.5 प्रतिशत पर थी. इसके साथ ही स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी में काफी इजाफा देखा गया है. पिछले महीने के 5.3 फीसदी की तुलना में ये अब 6.17 फीसदी तक पहुंच गई.
एअर इंडिया की हिस्सेदारी
एअर इंडिया की हिस्सेदारी की बात करें तो ये महीने-दर-महीने 13.1 फीसदी से बढ़कर 14.2 फीसदी तक पहुंच गई है. वहीं, बात करें विस्तारा एअरलाइन की तो इसकी बाजार हिस्सेदारी में मामूली गिरावट देखी गई. विस्तारा की हिस्सेदारी पिछले महीने के 9.6 फीसदी से घटकर ये 9.2 फीसदी पर आ गई है.