Diwali 2024: पूरे देश भर में लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी और दीये जलाकर दीवाली मनाई. लोगों ने त्यौहार बड़े उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया.
Diwali 2024: देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में दीवाली का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है. भारत के साथ ही दुनिया के कई नेताओं ने दीवाली के लिए सोशल मीडिया पर अपने-अपने शुभकामना संदेश भेजे हैं. इसमें इजराइल, ब्रिटेन, UAE (संयुक्त अरब अमीरात) और ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देश के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने बधाई देते हुए कहा कि ब्रिटेन में भी दीवाली का त्योहार मनाया जा रहा है.
इजरायल और ऑस्ट्रेलिया से संदेश
आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने भी X पर पोस्ट कर दीवाली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि सभी लोगों को प्रकाश के त्योहार पर शुभकामनाएं. दुबई के शासक शेख मोहम्मद ने भी हिंदी में अपना पोस्ट में लिखकर दीवाली की बधाई दी. उन्होंने अपने अपने पोस्ट में लिखा कि UAE और दुनिया भर में दीपावली मना रहे सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं. रोशनी का त्योहार सभी के लिए खुशियां और शांति लाए और उन्हें हमेशा सुरक्षित रखे. सभी को रोशनी सद्भाव, करुणा और एकता के मार्ग पर ले जाए. दीवाली की शुभकामनाएं!
इजरायल के विदेश मंत्री इजराइल कैट्ज ने भारतीयों को दिवाली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपने X पोस्ट में लिखा कि उनका देश भी भारत की तरह लोकतंत्र एवं स्वतंत्रता और उज्ज्वल भविष्य के दृष्टिकोण को बराबर शेयर करता है. उन्होंने कहा कि भारतीय विदेश मंत्री और मेरे मित्र एस. जयशंकर, मैं आपको और भारत के लोगों को दीवाली की शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने आगे कहा कि प्रकाश का यह त्योहार सभी के जीवन में खुशी, समृद्धि और शांति लेकर आए. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.
सेना के जवानों के साथ पीएम मोदी की दीवाली
वहीं, पूरे देश भर में लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी और दीये जलाकर दीवाली मनाई. लोगों ने त्यौहार बड़े उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया. कई जगहों पर दीवाली से कुछ देर पहले तक खरीदारी के लिए भीड़ देखी गई. बाजारों और पूजा स्थलों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के कच्छ जिले के सर क्रीक में सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाई.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र जिले के अपने विधानसभा क्षेत्र लाडवा में बाबा बंसीवाला वृद्ध आश्रम और साक्षी बालकुंज आश्रम में बुजुर्गों और बच्चों के साथ दीवाली का त्योहार मनाया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी दिवाली के अवसर पर लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने परिवार के साथ दीवाली मनाई. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में स्थित कुष्ठ धाम लोगों के साथ दीपोत्सव मनाया. असम के मुख्यमंत्री ने झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ दीवाली का त्योहार मनाया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लैंसडाउन छावनी में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई.
यह भी पढ़ें: Ayodhya Diwali 2024: अयोध्या की दीवाली देख अभिभूत हुए पीएम मोदी, कही बड़ी बात