DK Shivkumar Reservation Statement: जेपी नड्डा ने इसको मुद्दे पर जोर देते हुए कहा कि जो संविधान की रक्षा करने के ठेकेदार बने घूम रहे हैं, वही संविधान को बदलने की बात भी कर रहे हैं.
DK Shivkumar Reservation Statement: संसद में इस समय बजट सत्र चालू है जिसमें बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयान बाजी पूरे चरम पर है. संविधान को लेकर सत्र के दौरान भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए जमकर घेरा. ये वही मुद्दा है जिसको लेकर लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ माहौल बना रही थी. लेकिन अब भाजपा ने इसी मुद्दे को हथियार बनाते हुए अपने पाले में खींचने के प्रयास में जुटी हुई है. राहुल गांधी का सियासी हथकंडा अब कैसे कांग्रेस पर ही भारी पड़ रहा है, आइए समझने की कोशिश करते हैं..
कहां से हुई मुद्दे की शुरुआत?
दरअसल इस पूरे मामले की शुरुआत हुई कर्नाटक से जहां हाल ही में डीके शिवकुमार ने मुस्लिम मतदाताओं को खुश करने की मंशा से मुसलमानों को आरक्षण देने के एक सवाल पर कहा कि यदि हमको जरूरत महसूस हुई तो हम संविधान में भी बदलाव करेंगे. उनका ये बयान जैसे ही बाहर आया भाजपा ने इसको हाथों-हाथ लिया और इसको लेकर कांग्रेस पर ही सवाल खड़े कर दिए. संसद में ये मुद्दा जोर-शोर से उठाते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कांग्रेस पार्टी ना जाने क्यों मुस्लिमों को आरक्षण दिलाने के लिए बाबा साहब के बनाए संविधान को ही बदलने पर उतारू है. इस मुद्दे पर मल्लिकार्जुन खरगे को संसद में स्पष्ट जवाब देना चाहिए.
जेपी नड्डा ने पूछे तीखे सवाल..
राज्यसभा में नेता सदन की भूमिका निभा रहे जेपी नड्डा ने इस संविधान के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद को बाबा साहब की विचारधारा और संविधान का रक्षक बताती है. जबकि बाबा साहब जब संविधान रच रहे थे तब उन्होंने साफ किया था कि धर्म के आधार पर आरक्षण किसी भी कीमत पर नहीं दिया जाना चाहिए. लेकिन बावजूद इसके कांग्रेस की सरकार ने दक्षिण भारत में मुस्लिम धर्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट में चार फीसदी रिजर्वेशन का प्रावधान रखा है.
संविधान के रक्षक बनने वाले उड़ा रहे इसकी धज्जियां..
जेपी नड्डा ने इसको मुद्दे पर जोर देते हुए कहा कि जो संविधान की रक्षा करने के ठेकेदार बने घूम रहे हैं, वही संविधान को बदलने की बात भी कर रहे हैं. कांग्रेस ने संविधान की धज्जियां उड़ाने का हर संभव प्रयास किया है. सदन में विपक्ष के नेता की हैसियत से खरगे को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए.
सफाई में क्या बोले डीके शिवकुमार?
जैसे ही इस मामले में संसद में तूल पकड़ा, फौरन डीके शिवकुमार की इसपर सफाई भी आ गई. उन्होंने कहा, “मैंने कभी भी संविधान को बदलने की बात नहीं की है. भाजपा मेरे खिलाफ झूठा प्रचार कर रही है. इसके खिलाफ में उन सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई करूंगा जो मेरे बयान को गलत तरीके से संसद में पेश कर रहे हैं. मैं कोई पहली बार विधायक नहीं बना हूं, 36 साल से विधायक हूं. मुझे भी सामान्य समझ है. संविधान और पद की गरिमा को लेकर में नड्डा से बेहतर ही समझ रखता हूं. बीजेपी लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. मेरे खिलाफ झूठ का पुलिंदा बनाकर उछाला जा रहा है. मैंने कहीं भी इस तरह का बयान नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें.. Dy CM शिंदे पर कुणाल कामरा को टिप्पणी करना पड़ा भारी, शिवसेना ने किया हंगामा; FIR दर्ज