EID Holiday : रमजान का पाक महीना चल रहा है. इसके बाद से ईद मनाई जाएगी. ऐसे में क्या आपको मालूम है कौन सा मुस्लिम देश ईद के लिए सबसे ज्यादा छुट्टी देता है.
EID Holiday : मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार ईद माना जाता है. जैसे-जैसे ईद का पर्व नजदीक आ रहा है, लोग छुट्टियों की योजना बना रहे हैं. ऐसे में क्या आपको मालूम है कौन सा मुस्लिम देश ईद के लिए सबसे ज्यादा छुट्टी देता है. हालांकि, अभी कुछ दिन पहले बांग्लादेश की एक खबर सामने आई जिसमें ईद की छुट्टी 5 दिन से बढ़ाकर 9 दिन कर दी गई थी. लेकिन, इस लिस्ट में बांग्लादेश का नाम शामिल नहीं है.

कौन है वो देश जो देता है लंबी छुट्टी
यहां आपको बता दें कि ईद की छुट्टियों के मामले में सऊदी अरब सबसे ऊपर है. एक रिपोर्ट के अनुसार यहां सरकारी कर्मचारी को 23 दिन की छुट्टी मिलती है जबकि प्राइवेट कंपनी को 3 से 5 दिन की छुट्टी दी जाती है.

कतर भी है लिस्ट में शामिल
इस लिस्ट में कतर का नाम भी शामिल है. ईद के टाइम पर छुट्टी देना वाले देशों में से कतर दूसरे स्थान पर है. यहां पर सरकारी कर्मचारियों को 10 से 11 दिन की छुट्टी मिलती है. वहीं, UAE और कुवैत में ईद के मौके पर 5 दिन की लीव मिलती है.
ईरान में इतने दिन की मिलती है लीव
गौरतलब है कि ईरान में ईद के त्योहार पर 2 दिन की छुट्टी दी जाती है. यहां बता दें कि इस मौके पर सरकारी ऑफिस 31 मार्च और 1 अप्रैल को बंद रहेंगे. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान में ईद के लिए सिर्फ 3 दिन की छुट्टी दी जाती है.

इन देशों का नाम भी है शामिल
आपको बता दें कि इस लिसेट में इंडोनेशिया के साथ-साथ ओमान का भी नाम है. जहां, एक तरफ इंडोनेशिया को ईद के मौके पर कर्मचारियों को 7 से 10 दिन की लीव मिलती है, तो वहीं ओमान में 5 से 7 दिन की छुट्टी दी जाती है, जिसके चलते लोग अपने परिवार के साम समय बिता सकें.
यह भी पढ़ें: इस साल भारत में कब मनाई जाएगी ईद, जानें ईद उल फितर की सही तारीख; बाजारों में दिखने लगी रौनक