Waqf Act: ममता बनर्जी ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां धार्मिक ध्रुवीकरण के जरिए समाज को बांटने का काम कर रही हैं.
Waqf Act: पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुस्लिम समुदाय को भरोसा दिलाया है कि उनकी सरकार उनकी संपत्तियों की पूरी सुरक्षा करेगी. मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद यह बयान सामने आया है, जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ झड़प की, पुलिस वाहनों में आगजनी की और पथराव किया.
‘मैं ऐसा कभी नहीं होने दूंगी’
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को जैन समुदाय द्वारा आयोजित विश्व नवकार महामंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान कहा, “बंगाल में वक्फ बिल लागू नहीं होने दूंगी. कुछ लोग धार्मिक आधार पर बंगाल को बांटना चाहते हैं, लेकिन मैं ऐसा कभी नहीं होने दूंगी.” ममता बनर्जी ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां धार्मिक ध्रुवीकरण के जरिए समाज को बांटने का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा, “कुछ लोग पूछते हैं कि मैं सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों पर क्यों जाती हूं. मैं कहती हूं कि मैं जाती रहूंगी, चाहे आप मुझे गोली ही क्यों न मार दें. मुझे एकता से अलग नहीं किया जा सकता.”
30 फीसदी मुसलमानों को साथ लेकर चलना होगा
मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समुदाय को सीधे संबोधित करते हुए कहा, “अगर किसी को मेरी संपत्ति लेने का अधिकार नहीं है, तो मैं कैसे कह सकती हूं कि किसी और की संपत्ति ली जा सकती है? हमें 30 फीसदी मुसलमानों को साथ लेकर चलना होगा. दीदी आपकी संपत्तियों की रक्षा करेंगी.”
वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद समेत कई जिलों में प्रदर्शन
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ कानून में संशोधन के विरोध में मुर्शिदाबाद समेत कई जिलों में प्रदर्शन हो रहे हैं. मंगलवार को मुर्शिदाबाद में विरोध हिंसक हो गया था, जिसमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़पें हुई थीं. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यह कानून उनकी धार्मिक और संपत्ति से जुड़ी आज़ादी पर हमला है.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में मुसलमानों की आबादी करीब 30 फीसदी है और यह तृणमूल कांग्रेस का मजबूत वोट बैंक माने जाते हैं. ममता बनर्जी का यह बयान उनके इस वोट बैंक को साधने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, पुलिस पर भी किया हमला