18 February 2024
किसानों आंदोलन के छठे दिन किसानों की केंद्र सरकार के साथ बातचीत होनी है। इस बातचीत से पहले किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने केंद्र सरकार से अपील की है। उन्होंने कहा है कि केन्द्र सरकार को टाल-मटोल करने से बचना चाहिए और आचार संहिता लागू होने से पहले किसानों की मांगें माननी चाहिए।
आज केंद्र के साथ किसानों की बातचीत
फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित कई मांगों को लेकर तीन केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच आज शाम 6 बजे बैठक होनी है। ये बैठक ऐसे समय में हो रही है। जब हजारों किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा की सीमा पर शंभू और खनौरी में डटे हुए हैं। किसानों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए बड़ी तादाद में सुरक्षा बल तैनात हैं।
पिछली बैठकें रहीं बेनतीजा
इससे पहले किसान नेताओं और तीन केंद्रीय मंत्रियों के बीच 8, 12 और 15 फरवरी को बातचीत हो चुकी है। जो बेनतीजा रही, चौथे दौर की बैठक से पहले किसान नेता डल्लेवाल ने शंभू बॉर्डर पर बातचीत के दौरान कहा कि मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि वह टाल-मटोल ना करते हुए किसानों की सभी मांगों को मान लें। अगर सरकार को ऐसा लगता है कि वह आचार संहिता लागू होने तक बैठकें जारी रखेगी और फिर कहेगी कि आचार संहिता लागू हो गई है अब हम कुछ नहीं कर सकते और वो सोचेंगे कि किसान वापस लौट जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा। सरकार को आचार संहिता लागू होने से पहले हमारी मांगों का समाधान निकालना होगा।