Home National UP: प्रयागराज में बस और बोलेरो की आमने-सामने भीषण टक्कर, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 जख्मी

UP: प्रयागराज में बस और बोलेरो की आमने-सामने भीषण टक्कर, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 जख्मी

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Fierce Head-On Collision Between Bus and Bolero in Prayagraj - Live Times

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार तड़के करीब तीन बजे भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हो गए. इनमें से सात की हालत गंभीर है.

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार तड़के करीब तीन बजे भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हो गए. इनमें से सात की हालत गंभीर है. सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा के रहने वाले थे.श्रद्धालु बोलेरो से प्रयागराज महाकुंभ स्नान को जा रहे थे. जब उनकी बोलेरो प्रयागराज के मेजा कस्बे से गुजर रही थी, तभी बस ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे सभी मृतक

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई. सड़क पर जाम लगने से आवागमन बाधित हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर आवागमन शुरू कराया. मेजा में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शनिवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ. श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने-सामने की टक्कर हुई है. हादसे में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. यह सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे.

बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए महाकुंभ जा रहे थे. जबकि बस में सवार 19 श्रद्धालु भी जख्मी हुए हैं जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे. सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है. बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं.बताया जाता है कि टूरिस्ट बस अपनी साइड से ही जा रही थी. इस बीच सामने से तेज गति में आ रही बोलेरो सीधे टकरा गई.

हादसे में इन श्रद्धालुओं की गई जान

बोलेरो में सवार कोरबा (छत्तीसगढ़) के रहने वाली ईश्वरी प्रसाद जायसवाल, संतोष सोनी, भागीरथी जायसवाल, सोमनाथ, अजय बंजारे, सौरभ कुमार सोनी, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत, दीपक वर्मा, राजू साहू की मौत हो गई.सभी मृतकों की शिनाख्त उनकी जेब में मिले आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से हो पाई. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है.

उधर, प्रयागराज हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मिर्जापुर हाईवे पर हुए सड़क हादसे में कई लोगों की मौत की खबर दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

प्रयागराज हादसे पर मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज जिले में हुई सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए. योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की.

ये भी पढ़ेंः BIHAR : चंद रुपयों के लिए बहक गई नौकरानी, मशहूर नेत्र चिकित्सक की पुत्री को बेचने का कर डाला प्लान

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00