Jaipur News: राजस्थान में जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की सुबह एक भीषण हादसा हो गया. इस दौरान ट्रक और बस समेत कई वाहनों में आग लग गई.
Jaipur News: जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की सुबह भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में ट्रक और बस सहित कई वाहनों में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई और लगभग 40 लोग घायल हो गए हैं. हादसे की वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं.
क्या है पूरा मामला?
मामले की जांच करते अधिकारियों ने बताया कि आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि, ट्रकों की संख्या क्या थी, वह स्पष्ट नहीं है. हादसे में कई लोग झुलस गए हैं. ऐसे में उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने आगे बताया कि यह घटना पेट्रोल पंप के सामने हुई. इस दौरान मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. आग पर काबू पाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे अस्पताल
इस हादसे के बाद से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों की मानें तो आग में झुलसे 24 से अधिक लोगों को ICU में भर्ती करवाया गया है.
मदद की हर संभव कोशिश
घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. उन्होंने आगे कहा कि प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
अधिकारियों ने दी जानकारी
जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि 5 लोगों की मौत हुई है. मीडिया से बात करते हुए अधिकारियों ने बताया कि हादसा भांकरोटा के पास जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. उन्होंने बताया कि गैस से भरा एक ट्रक दूसरे ट्रकों से टकरा गया. इसके बाद इतना बड़ा हादसा हो गया. अधिकारियों ने बताया कि ट्रक में लगी आग ने राष्ट्रीय राजमार्ग के कई ट्रकों और दूसरे वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. यह घटना सुबह करीब 5.20 बजे की है. डॉक्टर के अनुसार आग में झुलसे 24 से ज्यादा लोगों को गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती करवाया गया है.
यह भी पढ़ें: BJP ने हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू से कथित तौर पर मुर्गा परोसे जाने के लिए माफी की मांग की