MahaKumbh Fire: महाकुंभ में एक बार फिर आग लगने की खबर सामने आई है. मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लग गई.
MahaKumbh Fire: महाकुंभ में एक बार फिर आग लगने की खबर सामने आई है. मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लग गई. इस दौरान दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. खाक चौक थाने के इंस्पेक्टर योगेश चतुर्वेदी ने बताया कि ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहे के पास एक कैंप में आग लग गई. हालांकि, दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं. हालांकि, मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
VIDEO | VIDEO | Prayagraj: Fire breaks out at Sector 18 Maha Kumbh Mela area. Fire fighting teams on the spot. More details are awaited. (n/2)#MahaKumbhWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) February 7, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/PIwUPVYn37
क्या है आग लगने की वजह?
इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. खाक चौक थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेश चतुर्वेदी ने कहा कि ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहे के पास एक टेंट में आग लग गई. हालांकि, अग्निशमनकर्मी आग बुझाने में लगे हैं और काफी हद तक उस पर काबू पा लिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मौके पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए हैं जो आग लगने के कारणों का पता लगा रहे हैं.
इसके पहले भी लग चुकी है आग
यहां बता दें कि कुछ दिनों पहले भी महापर्व महाकुंभ मेले के सेक्टर 22 के बाहरी क्षेत्र में चमनगंज चौकी के पास एक टेंट में आग लग गई थी. इसकी वजह से करीब 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी. मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने कहा था कि सेक्टर 22 के बाहर चमनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में आग लगने की खबर मिली थी, जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए आग को बुझाया गया. उन्होंने कहा था कि घटनास्थल तक पहुंचने के लिए मार्ग नहीं होने से दमकल की गाड़ियों को आने में दिक्कत हुई थी.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh Mela Stampede: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में कैसे मची भगदड़? ये 6 कारण आए सामने