Pahalgam Terrorist Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो वर्तमान में सऊदी अरब की यात्रा पर हैं उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और स्थिति का जायजा लिया.
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को एक दिल दहलाने वाला आतंकी हमला हुआ, जिसमें पर्यटकों को निशाना बनाया गया. इस हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि 12-13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले की चश्मदीद एक महिला पर्यटक ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि आतंकियों ने पहले लोगों से उनका नाम और धर्म पूछा, फिर गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.
केंद्र सरकार का सख्त रुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो वर्तमान में सऊदी अरब की यात्रा पर हैं उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और स्थिति का जायजा लिया. पीएम मोदी ने शाह को घटनास्थल का दौरा करने और सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें सेना और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. शाह ने कहा, “आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा. मैं जल्द ही श्रीनगर जाऊंगा.”
महिला पर्यटक की दर्दनाक आपबीती
हमले के बाद एक महिला पर्यटक ने पीसीआर को फोन कर मदद की गुहार लगाई। रोते हुए उसने बताया, “मैं वहां थी, भेलपूड़ी खा रही थी। मेरा पति पास में ही था। अचानक एक व्यक्ति आया और उसने मेरे पति को गोली मार दी. उसने कहा कि शायद वह मुस्लिम नहीं है।” महिला ने आगे बताया कि आतंकियों ने उसके हाथ में चूड़ा देखा और मजहब पूछने के बाद उसके पति को गोली मार दी. उसने रोते हुए अपने पति को बचाने के लिए पुलिस से तत्काल मदद मांगी.
सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
घटना के तुरंत बाद भारतीय सेना की विक्टर फोर्स, स्पेशल फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने आतंकियों की तलाश में व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. शुरुआती जांच में संदेह जताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन TRF का हाथ हो सकता है. सूत्रों के अनुसार, 2-3 आतंकी पुलिस या सेना की वर्दी में थे, जिन्होंने सुनियोजित तरीके से इस हमले को अंजाम दिया.
नेताओं ने की हमले की निंदा
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे “घृणित और कायरतापूर्ण” बताया। उन्होंने कहा, “पर्यटकों पर हमला अत्यंत निंदनीय है। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।” पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी हमले की निंदा की और कहा, “कश्मीर ने हमेशा पर्यटकों का गर्मजोशी से स्वागत किया है। ऐसी घटनाएँ चिंताजनक हैं। अपराधियों को सजा दिलाने के लिए गहन जांच जरूरी है.”
पर्यटन पर असर की आशंका
पहलगाम, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. इस तरह के हमले से क्षेत्र के पर्यटन उद्योग पर गंभीर असर पड़ सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आतंकी हमले उनके रोजगार और आजीविका को प्रभावित करते हैं.
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के दावे किए जा रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि आतंकियों का पर्यटकों को निशाना बनाना एक नई रणनीति का हिस्सा हो सकता है, जिसका मकसद क्षेत्र में अशांति फैलाना और पर्यटन को नुकसान पहुंचाना है.
ये भी पढ़ें..जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों का पर्यटकों पर हमला, 4 सैलानी घायल, सर्च ऑपरेशन जारी