Gujarat Flood : वडोदरा जिला में अधिक वर्षा और अजवा बांध से पानी छोड़ने के बाद बाढ़ आ गई है. अब राज्य सरकार ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए सेना को बुलाया है.
28 August, 2024
Gujarat Flood : गुजरात के वडोदरा जिले के कई शहरों में लगातार दूसरी दिन भी जलभराव बना हुआ है. कई हिस्सों में पानी भरने से स्थिति खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. वहीं, राज्य सरकार ने जानकारी दी है कि राहत एवं बचाव कार्य के लिए सेना बुलाई गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल (Rushikesh Patel) ने बताया कि कुछ इलाकों में 10 से 12 फीट तक पानी भरा हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि जिले में भारी बारिश और अजवा बांध (Ajwa Dam) से अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने की कारण शहर से गुजरने वाली विश्वामित्री नदी (Vishwamitri River) खतरे के निशाना से 25 फीट ऊपर बह रही है.
अजवा बांध पर पहुंचा 213 फीट तक जल
बताया जा रहा है कि अजवा बांध का जलस्तर वर्तमान में 213.8 फीट पर पहुंच गया है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमने जलभराव को कम करने के लिए अजवा बांध के गेट बंद कर दिए हैं. फिलहाल नदी 37 फीट पर बह रही है, जो खतरे के निशान से काफी ऊपर है. मंत्री ने कहा है कि शहर में राहत एवं बचाव कार्य के लिए सेना की चार टुकड़ी को बुला लिया गया है और राज्य सरकार बाढ़ के पानी को विश्वामित्री नदी की बजाय नर्मदा नदी में पानी छोड़ने पर विचार कर रही है.
बाढ़ प्रभावित इलाकों से 5 हजार लोगों को निकाला
वडोदरा में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है क्योंकि शहर के कई इलाके बाढ़ के पानी से 10-12 फीट डूब गए हैं. लेकिन कुछ इलाकों में पानी चार से पांच फीट ही भरा हुआ है. सेना के अलावा अब स्थानीय प्रशासन लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा रहा है और अब 5 हजार लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकाला गया है और 1200 से अधिक लोगों को बचाया है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बाढ़ ग्रसित इलाकों से निकालने के बाद जिन सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है वहां पर पहले से NDRF की टीमों ने उनकी व्यवस्था कर दी है और उन्हें खाने के पैकेट भी दे रही है.
यह भी पढ़ें- मोहन भागवत को मिलेगी Z प्लस से भी तगड़ी सुरक्षा, IB ने खतरे को लेकर किया था अलर्ट