General Upendra Dwivedi : जनरल उपेंद्र द्विवेदी देश के 30वें सेना प्रमुख नियुक्त किए गए हैं. उपेन्द्र द्विवेदी को पाकिस्तानी मोर्चे के साथ चीन के साथ गतिरोध मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है.
30 June, 2024
General Upendra Dwivedi : जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को इंडियन आर्मी की कमान संभाली. उन्होंने जनरल मनोज पांडे की जगह ली है. इससे पहले जनरल उपेंद्र द्विवेदी भारतीय सेना में उप सेना प्रमुख का पदभार संभाल रहे थे.
जनरल द्विवेदी ने सेना प्रमुख का पद ऐसे वक्त में संभाला है जब, एलओसी, एलएसी समेत कई सुरक्षा चुनौतियां देश के सामने बड़ी होती जा रही है. नए सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर सेना ने कहा कि, ‘जनरल द्विवेदी विपरित परिस्थितियों में प्रभावी योजना बनाने का काफी अनुभव रखते हैं.’
सफर सैनिक स्कूल से सेना प्रमुख तक
उपेन्द्र द्विवेदी की स्कूली पढ़ाई मध्य प्रदेश के रीवा सैनिक स्कूल में हुई है. जनरल द्विवेदी स्कूल से समय ही काफी खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने एनडीए और आईएमए दोनों ही सेंटर्स में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके लिए उन्हें शारीरिक प्रशिक्षण के लिए ‘ब्लू’ से सम्मानित किया गया.
उपेन्द्र द्विवेदी जनवरी 1981 में प्रतिष्ठित नेशनल सिक्योरिटी एकेडमी में शामिल हुए और 15 दिसंबर, 1984 में जम्मू-कश्मीर की 18वीं बटालियन में एक अहम जिम्मेदारी मिली. इसके बाद यही जिम्मेदारी राजस्थान में भी संभाली. जनरल द्विवेदी ने कश्मीर घाटी की तरह राजस्थान में भी आतंकवादी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कई अभियान चलाए.
सेना में स्वदेशी हथियारों के पैरोकार
जनरल द्विवेदी ने भारत के कई हिस्सों में स्वदेशी हथियारों को अपने सैन्य अभियान का हिस्सा बनाया. उनकी पहचान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसे क्षेत्रों में लोगों के साथ मिलकर बुनियादी ढांचे को बेहतर करने वाले सैन्य अफसर के रूप में भी रही है. जनरल द्विवेदी को अलग अलग स्टाफ ग्रुफ के साथ काम करने का एक्सपीरियंस है. इसके अलावा वह चीन के साथ चल रहे विवाद और वार्ता में काफी एक्टिव रहे थे. जनरल द्विवेदी सेना की एक बड़ी कमांड के आधुनिकीकरण और उसको नया रूप देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में नहीं टूटेगा ‘महाअघाड़ी’, शरद पवार ने बताया कैसे विधान सभा चुनाव साथ लड़ेगा गठबंधन