29 February 2024
मध्य प्रदेश में नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट्स के निर्माण और सुदृढ़ीकरण के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 3549.48 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। एक पोस्ट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मध्य प्रदेश के सीहोर और रायसेन जिलों में हाइब्रिड वार्षिकी मोड के तहत नेशनल हाइवे-146 बी (शाहगंज बाईपास से बड़ी पैकेज-IV तक) के 41 किलोमीटर लंबाई वाले ब्लॉक को 4-लेन करने के लिए 776.19 करोड़ रुपये के आवंटन की मंजूरी दी गई है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रस्तावित परियोजना कोरिडोर जबलपुर, भोपाल, बैतूल और इंदौर शहरों तक पहुंचने के लिए यात्रा के समय को कम करेगा और राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग नेटवर्क और अन्य महत्वपूर्ण सड़कों से जुड़कर विभिन्न शहरी नोड्स को जोड़ेगा। राष्ट्रीय राजमार्गों और राज्य राजमार्गों पर यातायात के लिए बाईपास बनने से कस्बों में कमर्शियल ट्रैफिक की आवाजाही को सीमित करके दुर्घटनाओं को कम करने में मदद मिलेगी।
6 लेन की बनेगी सर्विस रोड
मध्य प्रदेश में हाइब्रिड एंप्युटी मोड के अंतर्गत अयोध्या बायपास के दोनों तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर आशाराम तिराहा से भोपाल में राष्ट्रीय राजमार्ग-146 पर रत्नागिरी तिराहा तक 6-लेन की सर्विस रोड बनाने के लिए 1238.59 करोड़ रुपये के अलॉटमेंट की मंजूरी दी गई है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रस्तावित एलाइनमेंट राष्ट्रीय राजमार्ग-146 और राष्ट्रीय राजमार्ग-46 को जोड़ता है और भोपाल एयरपोर्ट को भी कनेक्ट करता है। इस मार्ग को 6-लेन बनाने से अयोध्या बायपास/भोपाल शहर में भीड़ कम करने में मदद मिलेगी। यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात की आवाजाही को सुविधाजनक बनाएगा और शहर में स्थानीय और कमर्शियल ट्रैफिक को अलग कर दुर्घटनाओं को कम करेगा।
नितिन गडकरी ने कहा कि पैकेज-1 के अंतर्गत 1534.70 करोड़ रुपये की लागत से हाइब्रिड एन्यूटी मोड के तहत 34 किमी लंबे चासले 6 लेन इंदौर वेस्टर्न बायपास के निर्माण को मंजूरी दी गई है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर ट्रैफिक के लिए बाईपास के प्रस्तावित निर्माण से बंडूर शहर के यातायात को कम करने में मदद मिलेगी और शहर में कमर्शियल ट्रैफिक की आवाजाही को रोकने से दुर्घटनाओं में कमी आयेगी।