Home National 30 मई को भारत में शामिल हुआ था गोवा, जानें भारत के इस फेमस टूरिस्ट प्लेस की खास बातें

30 मई को भारत में शामिल हुआ था गोवा, जानें भारत के इस फेमस टूरिस्ट प्लेस की खास बातें

by Live Times
0 comment
Goa included India 30 May special famous tourist place India

Goa Famous Places: गोवा राज्य दिवस, 30 मई का दिन गोवा के इतिहास में बहुत खास है. आज के ही दिन गोवा को भारतीय संघ में आधिकारिक राज्य के रूप में दर्जा मिला था.

30, May, 2024

Goa Famous Places: गोवा में 450 वर्षों से अधिक समय तक पुर्तगाली आबादी रही, जब तक कि 1961 में इसे भारत द्वारा स्वतंत्र नहीं कर दिया गया. इसके बाद साल 1987 में गोवा को राज्य का दर्जा मिला, जिससे यह भारतीय संघ का 25वां राज्य बन गया. गोवा राज्य दिवस प्रतिवर्ष 30 मई को मनाया जाता है. इस दिन 1987 में गोवा को दमन और दीव से अलग राज्य घोषित किया गया था.

Goa Famous Places: क्षेत्रफल के हिसाब से गोवा भारत का सबसे छोटा राज्य है और एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. गोवा अपने लुभावने समुद्र तटों के लिए प्रसिद्ध है. गोवा का नाम आते ही सबसे पहले दिमाक में समुद्र का ख्याल आता है. गोवा शहर अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. इस शहर का नाम आते ही मन में मौज-मस्ती का ख्याल आने लगता है. समुद्र कि ठंड़ी हवाएं मन को बहुत सुकून देती है. गोवा हमेशा अपने खूबसूरत बीच के कारण सैलानियों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना रहा है. जानते हैं यहां की 5 बेस्ट जगहों के बारे में

  1. ओल्ड गोवा

ओल्ड गोवा में अपने समृद्ध इतिहास और वास्तुकला के लिए जाना जाता है. आप यहां कई खूबसूरती पुरानी और शानदार चीजों को निहार सकते हैं.

  1. कैलंगुट बीच

कैलंगुट बीच गोवा में काफी मशहूर है, यह बीच अपने आकर्षित दृश्यों, वाटर फॉल और कई शानदार एक्टिवीटीज के लिए पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है. अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो इस बीच पर घूमने जरूर जाएं.

  1. दूधसागर फॉल

गोवा में यह झरना हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है. मानसून के मौसम में इसकी खूबसूरती तो देखती बनती है. ऐसा भी कहा जाता है कि यह झरना भारत के उंचे झरनों में से एक है. इसकी ऊंचाई 310 मीटर और चौड़ाई 30 मीटर है.

  1. मोरजिम बीच

मोरजिम बीच गोवा में कोफी शांत सुमद्र तट है, जो मुलायम रेत, अपने साफ पानी और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. अगर आपको प्रकृति से लगाव है, तो इस जगह का दीदार जरूर करें.

  1. अगुआड़ा किला

गोवा सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल में से है, जिसमें से एक अगुआड़ा किला भी है. यहां सूर्यास्त के वक्त आप सुहावने दृश्यों का आनंद ले सकते हैं. यह किला सिंक्वेरिम बीच पर 17वीं शताब्दी से है.

यह भी पढ़ें : Nepal News: काम्या कार्तिकेयन बनीं सबसे कम उम्र में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली भारतीय

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00