Gujarat: गुजरात में इन दिनों भीषण गर्मी पढ़ रही है. गर्मी से इंसान ही नहीं, पशु-पक्षी भी परेशान हैं. कई राज्यों का पारा हाई हो रहा है. गर्मी की वजह से अनेक लोग बीमार हो रहे हैं. उनके साथ ही जानवरों की भी हालत काफी खराब हो रही है.
15 May, 2024
Gujarat: गुजरात का अहमदाबाद शहर इन दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहा है. ऐसे में लू से बीमार पड़ने वाले जानवरों और पक्षियों को जीवदया चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल जानवरों को नई जिंदगी दे रहा है. इस अस्पताल में पालतू और बेसहारा, दोनों तरह के जानवरों का इलाज होता है. यहां डिहाइड्रेशन जैसी सीजनल बीमारियों से पीड़ित पक्षियों और जानवरों के लिए रिहैबिलिटेशन सेंटर भी चलाया जाता है.
Gujarat: साल 2007 से चल रहा है ट्रस्ट वेटनरी हॉस्पिटल
जानकारी के लिए बता दें कि जीवदया चैरिटेबल ट्रस्ट वेटनरी हॉस्पिटल 2007 से चल रहा है. यहां घायल या बीमार जानवरों और पक्षियों के इलाज के लिए ऑपरेशन थिएटर, रेडियोलॉजी सेवाएं और नवजात बच्चों की देखभाल जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध हैं.पूरे अहमदाबाद शहर से पशु प्रेमी अक्सर बीमारी और घायल बेसहारा जानवरों और पक्षियों को इलाज के लिए यहां लाते हैं. भीषण गर्मी से अकेले अहमदाबाद में लगभग 1500 से अधिक पशु और पक्षियों के हालत खराब है, जिनका हाल ही में इलाज किया गया है.
Gujarat: अहमदाबाद के अलावा कई और शहर भी गर्मी से परेशान
जीवदया चैरिटेबल ट्रस्ट जानवरों और पक्षियों के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम और वर्कशॉप भी चलाता जाता है. ट्रस्ट एक दशक से भी ज्यादा समय से मुसीबत में फंसे जानवरों की मदद के लिए आम लोगों की भागीदारी की वकालत कर रहा है. सबसे ज्यादा यहां दर्ज किए जा चुके हैं केस अहमदाबाद,वलसाड, छोटाउदेपुर,सूरत, वडोदरा, राजकोट, नवसारी में दर्ज किए गए हैं.
यह भी पढ़ें : Delhi Updates: दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ‘हेलमेट बैंक’ के जरिए फैला रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता