Hathras Stampede Case : हाथरस भगदड़ में 126 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इस बीच इस मामले में एसआईटी की रिपोर्ट भी सीएम योगी को सौंप दी गई है.
05 June, 2024
Hathras Stampede Case : हाथरस भगदड़ मामले में एसआईटी की रिपोर्ट सामने आ गई है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी (CM Yogi) को रिपोर्ट सौंपी. इसमें करीब 100 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. इस बीच हादसे में जान गंवाने वाली एक महिला के बेटे मुकेश का संवेदनशील बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मेरी मां इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलीगढ़ से हाथरस आई थी.
‘मौत की खबर मिलने के बाद हम हाथरस की ओर भागे‘
जान गंवाने वाली महिला के बेटे मुकेश ने कहा कि मेरी मां जब हाथरस की ओर जा रही थी तब मैं पैसे देकर मजदूरी करने के लिए भट्ठी की ओर चला गया. जब मैं वापस अपनी घर की ओर लौट रहा था तो मेरे पास एक कॉल आई और कहा कि क्या आप छोटे लाल बोल रहे हैं? उस दौरान मैं अपने बड़े भाई के साथ बाइक पर बैठकर घटनास्थल पर पहुंच गया. वहां जाकर मालूम हुआ कि मां खत्म हो गई है. पीड़ित ने कहा कि मैं अपनी मां की बॉडी नहीं देख पा रहा था, क्योंकि वह बहुत बुरी हालत में थी.
बाबा की मिट्टी लेने के लिए भीड़ हुई बेकाबू
पीड़ित ने आगे बताया कि सत्संग में बाबा ने 80 हजार लोगों को बुलाया था और वहां पर करीब ढाई लाख श्रद्धालु पहुंच गए. मुकेश ने कहा कि जब बाबा मंच से उठकर जा रहा था उस वक्त उसने श्रद्धालुओं से कहा ‘जिसको भी तकलीफ है या पारिवार में कोई परेशानी है तो ‘चरण रस’ लेकर परिवार में जो भी कोई दुखी हो उसको तिलक लगा दीजिए, सही हो जाएगा’. इसी बीच चरणों की मिट्टी लेने के लिए भीड़ बाबा की ओर भागी. इसी दौरान वहां मौजूद मेरी मां के ऊपर से भीड़ गुजर गई.
ये भी पढ़ें-हाथरस भगदड़ कांड में पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, प्रभावितों से किया मदद का वादा