Haveri Road Accident: कर्नाटक के हावेरी जिले में पुणे-बेंगलुरू नेशनल हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इसमें 13 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए.
28 June, 2024
Haveri Road Accident: कर्नाटक में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. यह हादसा हावेरी जिले में पुणे-बेंगलुरू नेशनल हाइवे पर हुआ है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इनमें से कई लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.
पार्क लॉरी को पीछे से टक्कर मार दी
पुलिस ने बताया कि बयादागी तालुक के गुंडेनहल्ली क्रॉस पर एक वैन के कथित तौर पर एक लॉरी से टकरा जाने से 2 बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि जान गंवाने वाले दोनों बच्चे 4 और 6 साल के हैं. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब टेंपो ट्रैवलर पुणे-बेंगलुरू नेशनल हाइवे से गुजर रहा था, तब ही हाइवे पर पार्क लॉरी को पीछे से टैम्पो ने टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए.
वैन में कुल 17 लोग थे सवार
मामले की जानकारी मिलने के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. पुलिस के साथ-साथ दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 3.45 बजे हुई जब वैन हावेरी जिले के बयादागी में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के किनारे खड़ी एक लॉरी से टकरा गई. वैन में कुल 17 लोग सवार थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनमें से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि इस हादसे के पीछ क्या वजह है. मगर ऐसा माना जा रहा है कि ट्रैवलर की रफ्तार काफी तेज थी और इसी वजह से उसने हाइवे पर पार्क लॉरी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें : असदुद्दीन ओवैसी के घर के बाहर फेंकी गई काली स्याही, पोस्टर लगाए और नेम प्लेट पर लिखा- ‘जय फिलिस्तीन’