PM Modi: प्रधानमंत्री ने कहा, “तमिलनाडु के मंत्री तमिल भाषा को लेकर गर्व की बात करते हैं, लेकिन जब वे मुझे पत्र लिखते हैं तो वह अंग्रेजी में होता है और हस्ताक्षर भी अंग्रेजी में ही होते हैं.
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम में नए पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन किया. इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य की सत्ताधारी पार्टी डीएमके और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर तीखा हमला बोला. पीएम मोदी ने भाषा विवाद को लेकर डीएमके नेताओं के रवैये पर सवाल उठाए.
‘तमिल भाषा को लेकर गर्व की बात करते हैं, लेकिन..’
प्रधानमंत्री ने कहा, “तमिलनाडु के मंत्री तमिल भाषा को लेकर गर्व की बात करते हैं, लेकिन जब वे मुझे पत्र लिखते हैं तो वह अंग्रेजी में होता है और हस्ताक्षर भी अंग्रेजी में ही होते हैं. अगर उन्हें तमिल पर इतना गर्व है तो वे अपनी भाषा का प्रयोग क्यों नहीं करते?” उन्होंने सवाल उठाया कि तमिल भाषा पर गर्व की बात कहां चली जाती है जब असल में प्रयोग करने की बात आती है.
मेडिकल कोर्स तमिल भाषा में भी शुरू किए जाएं
पीएम मोदी ने तमिलनाडु सरकार से मेडिकल शिक्षा को लेकर भी एक अहम सुझाव दिया. उन्होंने कहा, “तमिलनाडु में 1400 से ज्यादा जनऔषधि केंद्र हैं, जहां 80 फीसदी छूट पर दवाएं मिलती हैं. इससे राज्य के लोगों ने करीब 7 हजार करोड़ रुपये की बचत की है. बीते वर्षों में तमिलनाडु को 11 नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं. अब गरीब परिवारों के बेटे-बेटियां भी डॉक्टर बन सकते हैं. मैं राज्य सरकार से अपील करता हूं कि मेडिकल कोर्स तमिल भाषा में भी शुरू किए जाएं, ताकि अंग्रेजी न जानने वाले छात्र भी आसानी से डॉक्टर बन सकें.”
10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था का आकार दोगुना हुआ
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था का आकार दोगुना हुआ है और इसमें आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की बड़ी भूमिका रही है. उन्होंने बताया कि रेल, सड़क, एयरपोर्ट, पानी, पोर्ट, बिजली और गैस पाइपलाइन जैसे क्षेत्रों के बजट को छह गुना तक बढ़ाया गया है.
रेल बजट पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “2014 से पहले तमिलनाडु को हर साल रेल प्रोजेक्ट के लिए केवल 900 करोड़ रुपये मिलते थे, लेकिन इस वर्ष यह बजट 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है. भारत सरकार यहां के 77 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण कर रही है, जिसमें रामेश्वरम स्टेशन भी शामिल है.” उन्होंने कहा कि बीते एक दशक में केंद्र सरकार ने तमिलनाडु को पहले की तुलना में तीन गुना अधिक फंड दिया है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि तमिलनाडु का सामर्थ्य जितना बढ़ेगा, भारत की ग्रोथ उतनी ही तेज होगी.
ये भी पढ़ें..रामनवमी पर PM मोदी की रामेश्वरम को सौगात, न्यू पंबन ब्रिज और नई ट्रेन सेवा का उद्घाटन