कर्नाटक के तुमकुर में हॉस्टल का खाना खाने से 20 स्कूली छात्र बीमार पड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया. सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कर्नाटक के तुमकुर में हॉस्टल का खाना खाने से 20 स्कूली छात्र बीमार पड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया. सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के तुमकुर में एक निजी आवासीय विद्यालय के लगभग 20 छात्र दोपहर का भोजन करने के बाद बीमार पड़ गए. उन्हें बुधवार रात सिरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बाबू राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि करीब 10 छात्र बार-बार उल्टी कर रहे थे, इसलिए उन्हें भर्ती कर लिया और बाकी का इलाज करके उन्हें वापस भेज दिया.उन्होंने बताया कि इसका सही कारण जानने के लिए खाने के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही वजह पता चल पाएगी.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बीमार पड़े सभी छात्रों की हालत स्थिर है. उनका इलाज सही तरीके से चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर बीजेपी एमएलसी और स्कूल के मालिक चिदानंद ने छात्रों की हालत जानने के लिए स्कूल और अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान छात्रावास में रहने वाले छात्रों की भी मेडिकल जांच की गई.
ये भी पढ़ेंः दुबई जाने वाली बांग्लादेश एयरलाइंस की कराई गई नागपुर में आपातकालीन लैंडिंग, जानें ऐसा क्यों किया?