Hindenburg Adani Case : हिंडनबर्ग रिपोर्ट में सेबी प्रमुख पर हेराफेरी का आरोप लगने के बाद कांग्रेस और BJP के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. कांग्रेस ने कहा कि रिपोर्ट ने प्रधानमंत्री की साख पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
11 August, 2024
Hindenburg Adani Case : शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप में हेरफेर को लेकर SEBI की प्रमुख माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसी बीच कांग्रेस भी केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम कहा कि पूरे खुलासे ने सेबी चीफ, देश की सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की साख पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि परम मित्र को बचाने के लिए बड़ी साजिश रची जा रही है.
‘नाम किसी का, तनाव में BJP’
कांग्रेस ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट में नाम अडानी, माधबी बुच और Blackstone का आ रहा है, लेकिन BJP क्यों इनके बचाव में आ रही है. पार्टी ने कहा कि बीते दस वर्षों में अप्रत्यक्ष रूप से दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के खिलाफ कानून का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन देश के धन्नासेठों पर इसका चाबूक तक नहीं चला पाए हैं. कांग्रेस ने कहा कि इस महाघोटाले की जांच सिर्फ JPC से हो सकती है, जिसका गठन करने से मोदी सरकार डरती है. लेकिन कब तक अडानी को बचाइएगा, क्योंकि महाघोटाला इतना बड़ा है कि आखिर में आप पकड़े ही जाएंगे?
कांग्रेस ने हिंडनबर्ग को लेकर खड़े किए कई सवाल
- क्या आपने 2015 में ग्लोबल डेवलपमेंट अपॉर्चुनिटीज फंड का हिस्सा बनकर IPE Plus Fund 1 में निवेश किया था, जो गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी से संबंधित है?
- जब आप SEBI की पूर्णकालिक सदस्य थीं तो क्या आपने IPE Plus Fund 1 में अपने निवेश का खुलासा SEBI के सामने किया था?
- क्या आप बता पाएंगी कि अडानी ग्रुप के पूर्व निदेशक अनिल आहूजा IPE plus Fund 1 से कैसे जुड़े थे?
- क्या आप बता पाएंगी कि जब आप SEBI की पूर्णकालिक निदेशक थीं तो आप की कभी सिंगापुर में एगोरा पार्टनर्स या भारत में एगोरा पार्टनर्स में शेयर/ हिस्सेदारी थी या नहीं?
- क्या आपने SEBI के सामने इस शेयरहोल्डिंग, प्राप्त आय और रेवेन्यू का खुलासा किया?
- क्या आप बता सकती हैं कि किन संस्थाओं ने एगोरा को बिजनेस दिया?
- क्या आपने 2022 में एगोरा में अपनी हिस्सेदारी अपने पति को ट्रांसफ़र की थी?
- वो कौन सी संस्थाएं हैं, जो एगोरा सिंगापुर या एगोरा इंडिया को बिजनेस दे रही हैं?
- क्या आपने SEBI को यह बताया किया कि आपके पति Blackstone से जुड़े हैं, जो REITs में सबसे बड़ा प्लेयर है?
- आपने अकेले या SEBI के किसी समूह ने ऐसी कंपनियों के लोगों के साथ बैठकें कीं, जिनका अडानी या Blackstone से लेना-देना है?
यह भी पढ़ें- कौन हैं SEBI की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ? जिनपर Hindenburg Report ने अडानी ग्रुप में हेरफेर का लगाया आरोप!