कश्मीर के गंदेरबल में रविवार को भीषण हादसे में चार की मौत हो गई, जबकि 17 घायल हो गए. दुर्घटना श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर हुई.
Srinagar: कश्मीर के गंदेरबल में रविवार को भीषण हादसे में चार की मौत हो गई, जबकि 17 घायल हो गए. जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले के गुंड कंगन इलाके में सड़क दुर्घटना में तीन पर्यटकों सहित चार लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर एक पर्यटक कैब के यात्री बस से टकराने के बाद हुई.
पुलिस ने कहा कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोग हताहत हुए और कैब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में कैब में सवार तीन पर्यटकों की तुरंत मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. बस में सवार कई यात्री भी घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में कम से कम 21 लोग घायल हुए, जिनमें से चार की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य का इलाज चल रहा है.
एक अधिकारी ने कहा कि कुछ को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में रेफर कर दिया गया, जबकि तीन को श्रीनगर के एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया. मृतकों की पहचान लेशिया आशीष परी,निक्की आशीष परी और हेतल आशीष परी के रूप में हुई है. सभी महाराष्ट्र के निवासी थे. जबकि कैब चालक फहीम अहमद बदयारी सोइतांग (श्रीनगर) का निवासी था. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हादसे पर जताया दुख
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि कंगन के गुंड के पास राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे से बहुत दुखी हूं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. अधिकारी हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. भाजपा नेता और जेके इकाई के पूर्व अध्यक्ष रविंदर रैना ने भी दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है. रैना ने कहा कि शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना.
ये भी पढ़ेंः मुगलों के नामकरण वाले स्थलों पर फूटा शिवसैनिकों का गुस्सा, कहा- मुगल रोड और मुगल गार्डन का बदला जाए नाम