Liver Functions: हमारे शरीर का हर हिस्सा अपनी एक अलग पहचान रखता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे शरीर में लिवर एक ऐसा पार्ट होता है, जो अपने आप को रिजनरेट करता है.
Liver Functions: लिवर यानी हमारे शरीर का वो हिस्सा, जो सबसे कीमती है, सबसे वफादार है, सबसे जरूरी है, लेकिन जिसके बारे में हम सबसे कम जानते हैं और उससे भी कम उसका ख्याल रखते हैं. हम पिज्जा, बर्गर, कोल्ड ड्रिंक्स, जैसी चीजें खा-पी रहे होते हैं और हमारा लिवर उसे सहन कर रहा होता है. लिवर के लिए यह सबकुछ किसी यातना से कम नहीं है. लेकिन इन सब के बाद भी लिवर अपने आप को रिजनरेट करता है.
खुद को रीजेनरेट कर सकता है लिवर
लिवर हमारे शरीर के छोटे-बड़े कुल मिलाकर 500 से ज्यादा काम करता है, वह भी दिन में कई बार. यह हमारे शरीर का इकलौता ऐसा ऑर्गन है, जो अपने नुकसान की भरपाई कर सकता है, खुद को रीजेनरेट कर सकता है, जो कभी बूढ़ा नहीं होता. यकीन मानिए, एक 80 साल के बूढ़े शरीर में भी एक 10 साल का जवान लिवर हो सकता है, अगर ताउम्र उसका खूब अच्छे से ख्याल रखा गया हो. लिवर बहुत ताकतवर ऑर्गन है, लेकिन उसकी ताकत की भी एक लिमिट है. अब यह हमारे ऊपर है कि हम होल ग्रेन्स, फल, सब्जियां खाकर उसकी मदद करते हैं या ऑइली चीजें खाकर, उसे नुकसान पहुंचाते हैं.
रीजेनरेट करने में 3 से 4 सप्ताह का लगता है समय
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की एक रिपोर्ट के मुताबिक लिवर के पास खुद को रीजेनरेट करने की अविश्वसनीय क्षमता होती है. यह 90% तक डैमेज होने के बाद भी अपने मूल स्वरूप में लौट सकता है. उसमें भी कमाल की बात ये है कि अगर इसे मन मुताबिक कंडीशन मिल जाए तो इसे खुद को रीजेनरेट करने में मात्र 3 से 4 सप्ताह का समय लगता है.
यह भी पढ़ें : World Turtle Day 2024: 300 साल तक कैसे जीता है कछुआ, जानिये इनके बारे में 5 अनसुनी बातें