Home National गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 17 की मौत, कई मजदूर घायल

गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 17 की मौत, कई मजदूर घायल

by Rishi
0 comment
Gujarat Banaskantha Factory Fire

Gujarat Factory Fire: अभी तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है जबकि कई मजदूर घायल भी बताए जा रहे हैं. घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है.

Gujarat Factory Fire: गुजरात के बनासकांठा में एक बड़ा हादसा हुआ है. पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की वजह से 17 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग काफी भयानक थी. ये घटना संभवत: वॉटर बॉयलिंग बॉयलर के फटने के कारण हुई है. जैसे ही इस आग की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को लगी, टीम फौरन ही मौके पर पहुंच गई और किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया.

17 लोगों की मौत की पुष्टि

जानकारी के अनुसार अभी तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है जबकि कई मजदूर घायल भी बताए जा रहे हैं. घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है. दरअसल बनासकांठा के डीसा जीआईडीसी में आतिशबाजी का गोदाम है, जहां अचानक आज दोपहर में आग लग गई. फैक्ट्री में घटना के वक्त कई मजदूर काम कर रहे थे.

बेहद भयावह था हादसा

आग फैलते ही एक धमाका हुआ और मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि आग लगने के कारण फैक्ट्री का स्लैब भी टूटकर गिर गया. जिससे अफरा तफरी की स्थिति पैदा हो गई. आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे फायर ब्रिगेड़ के कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा.

ये भी पढ़ें.. दिल्ली में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 27.4 किलो हाई क्वालिटी ड्रग्स बरामद

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00