Hypersonic Missile : भारत ने ओडिशा के तट से दूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूसरी तय करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया.
17 November, 2024
Hypersonic Missile : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 16 नवंबर, 2024 को ओडिशा के तट से दूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी तय करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इस मिसाइल को 1500 किमी से अधिक रेंज के लिए विभिन्न पेलोड्स पर ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है. हाइपरसोनिक मिसाइल को विभिन्न डॉमेन में तैनात अलग-अलग रेंज प्रणालियों द्वारा ट्रैक किया गया था.
राजनाथ सिंह ने दी बधाई दी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी तय करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण करके दिखा दिया है. यह देश के लिए एतिहासिक उपलब्धि है और इस परीक्षण ने भारत को उन चुनिंदा देशों की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया है, जिनके पास ऐसी उन्नत तकनीक हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं इस उपलब्धि के लिए DRDO टीम, सशस्त्र बलों और उद्योग को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं.
स्वदेशी रूप से विकसित की गई मिसाइल
हाइपरसोनिक मिसाइल डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल परिसर में डीआरडीओ प्रयोगशालाओं और उद्योग भागीदारों की मदद से स्वदेशी रूप से विकसित की गई है. जानकारी के अनुसार पता चला है कि वायुमंडल में मिसाइल ध्वनि से पांच गुना गति से यात्रा करती हैं और इसकी गति 6174 किमी/घंटा से अधिक है, यही वजह है कि इसको रोकना और पता लगाना सबसे बड़ी चुनौती है.
यह भी पढ़ें- Jhansi Medical College की घटना के लिए कमेटी का गठन, NHRC ने भी सरकार से मांगी रिपोर्ट