Mamta Banerjee: ममता बनर्जी से इस्तीफा देने की मांग करते हुए सुकांत मजूमदार ने कहा कि उन्हें इस पूरे भ्रष्टाचार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा दे देना चाहिए.
Mamta Banerjee: पश्चिम बंगाल में शिक्षकों और अन्य कर्मियों की 26 हजार भर्तियों को लेकर हंगामा मचा हुआ है. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इन भर्तियों को ही अवैध करार दे दिया था. जिसपर अब ममता खुलकर सामने आ गई हैं. ममता ने कोर्ट के फैसले पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि मैं कोर्ट के फैसले का सम्मान करती हूं लेकिन लेकिन कोर्ट के इस फैसले को स्वीकार नहीं कर सकती. भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ममता से इस्तीफा देने की मांग की है.
नौकरी खोने वालों से मुलाकात करेंगी ममता
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से असंतुष्ट ममता बनर्जी ने कहा कि वह उन लोगों से मुलाकात करेंगी जिन्होंने नौकरी खोई है. इसपर पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ममता पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा, “इस शिक्षक भर्ती में इतने बड़े लेवल पर जो भ्रष्टाचार हुआ है उसके लिए ममता की सराकर पूरी तहर जिम्मेदार है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ये तो स्पष्ट हो गया है कि ममता के शासन में किस कदर शिक्षित युवाओं की नौकरी को पैसे के बदले बेच दिया गया”.
सुकांत मजूमदार ने ममता से मांगा इस्तीफा
ममता बनर्जी से इस्तीफा देने की मांग करते हुए सुकांत मजूमदार ने कहा कि उन्हें इस पूरे भ्रष्टाचार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा दे देना चाहिए. इस पर ममता ने दो टूक कहा कि भाजपा चाहती है कि पश्चिम बंगाल की शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो जाए. पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री इस समय जेल में हैं. बीजेपी ये बताए कि उसने मध्य प्रदेश व्यापम घोटाले में कितने नेताओं की कुर्बानी दी. उसके कितने नेता जेल में हैं.
कई महीनों से धरना दे रहे थे शिक्षक
गौर करने वाली बात ये है कि पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई 2016 की भर्ती में पास होने वाले सैकड़ों की तादाद में शिक्षक कई महीनों से कोलकाता के सेंटर में धरना दे रहे थे. वे कोर्ट से अपील कर रहे थे कि कोर्ट की ओर से निर्णय दिए जाने के समय उनके मामले के गुण दोष पर विचार किया जाए और इसको मान्य किया जाए.
ये भी पढ़ें..Waqf Bill: वक्फ के लिए आज अग्निपरीक्षा का दिन, सरकार ने राज्यसभा में पेश किया बिल