IMD Weather Update : दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में आगामी कुछ दिनों के दौरान कोहरे और ठंड में लगातार बढ़ोतरी होगी.
IMD Weather Update: देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. मॉनसून 2024 (Monsoon 2024) की विदाई के साथ ही ठंड धीरे-धीरे असर दिखा रही है. ताजा मौसमी बदलाव की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में हल्की ठंड महसूस होने लगी है. जम्मू-कश्मीर के अलावा, पहाड़ों राज्यों में हुई ताजा बर्फबारी से जहां ठंड का करीब-करीब एलान हो गया है तो वहीं मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि आगामी कुछ दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में कोहरे और ठंड में लगातार बढ़ोतरी होगी. नवंबर के अंतिम सप्ताह या दिसंबर के प्रथम सप्ताह में ठीकठाक ठंड होने लगेगी.
IMD Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में धुंध का ‘प्रकोप’
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बुधवार सुबह से ही धुंध का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह 5 बजे के बाद आसमान में धुंध देखने को मिली, जबकि वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल तक पहुंच गया. बुधवार को सुबह के दौरान दिल्ली में सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण शाहदरा (दिल्ली) में 693 दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के अलावा एनसीआर के कई शहरों में भी विजिबिलिटी भी बहुत कम रही, जिससे वाहन चालकों को दिक्कत पेश आई. दिल्ली-एनसीआर में दोपहर बाद भी कोहरा कायम है और लोगों को दिक्कत पेश आ रही है.
IMD Weather Update : कूलर और एसी से मिला छुटकारा
दिल्ली-एनसीआर में अभी ठंड दूर है तो जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों हुई बर्फबारी ने बड़ा और अहम संकेत दे दिया है. बीते कुछ दिनों से गर्मी से जूझ रही राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में भी हल्की ठंड महसूस होने लगी है. बुधवार सुबह की बात करें तो मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने हल्की ठंड की शिकायत की. ऐसे में बुजुर्गों और बच्चों को सलाह दी गई है कि वे बदलते मौसम में खुद का बचाव करें. दिल्ली-एनसीआर में हल्की ठंड के असर से लोगों ने रात के दौरान कूलर और AC बंद कर दिए हैं. इसके साथ ही पंखों की भी स्पीड कम कर दी है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में रजाई वाली ठंड अभी दूर है, लेकिन कंबल ओढ़ने की नौबत आगामी कुछ दिनों में आ सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार को राजधानी दिल्ली अधिकतम तापमान 32 डिग्री जबकि का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Vivah Muhurat 2024 : अगले 6 महीने में कब हैं विवाह के शुभ मुहूर्त? फटाफट नोट करें तारीख
IMD Weather Update : कहां होगी बारिश
मौसम की जानकारी मुहैया कराने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में आगामी 12 से 24 घंटों के दौरान हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने के अनुमान है. इसके अलावा, कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना जताई गई है. उधर, रायलसीमा, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
IMD Weather Update : दक्षिण के राज्यों में बारिश का अलर्ट
स्काईमेट वेदर के अनुसार, आगामी 24 घंटों के बाद दक्षिण तेलंगाना, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण कोंकण गोवा और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो सकती है. उधर, पश्चिमी हिमालय के ऊपरी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख के कुछ हिस्सों में 13 से 15 नवंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
यह भी पढ़ें: मौसम का कहर : दिल्ली में दिखा आसमान से जमीन तक असर, कई फ्लाइट्स की गईं डायवर्ट