IMD Weather Update : दिल्ली-एनसीआर से ठंड अभी दूर है, लेकिन राजस्थान में ठंड जल्द ही दस्तक देने वाली है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे कंबल और रजाई निकाल लें.
दिल्ली-NCR में मौसमी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों के लोग भी इन दिनों गुलाबी सर्दी का मजा ले रहे हैं. इन बार मॉनसून 2024 (Monsoon 2024) की विदाई के साथ ही ठंड की दस्तक हो गई थी, लेकिन नवंबर का पहला सप्ताह बीत चुका है, लेकिन ठंड में कोई खास इजाफा नहीं हुआ है, जिसका इंतजार लोग कर रहे थे. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की मानें तो दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों को फिलहाल ठंड के लिए ठीकठाक इंतजार करना पड़ेगा.
IMD Weather Update : नवंबर में नहीं पड़ेगी ठंड
पूरे नवंबर महीने के दौरान ठंड में अधिक इजाफा होने के आसार बहुत कम है. अगर कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता है तो जरूर ठंड में इजाफा हो सकता है, लेकिन इसके आसार भी कम हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, नवंबर- दिसंबर के बीच जब पहाड़ों पर बर्फबारी होगी तब मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चलेंगी और सर्दी की शुरुआत होगी. इसका असर दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में होगा और कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी.
IMD Weather Update : दिल्ली से ठंड दूर, वायु प्रदूषण ने बढ़ाई दिक्कत
देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों के करोड़ों लोग इस वक्त प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. रोजाना सुबह के दौरान दिल्ली में धुंध छाई रहती है और दिन होते-होते धूप निकल आती है. ऐसे पिछले करीब एक सप्ताह से हो रहा है. IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को दिल्ली-एनसीआर के आसमान में स्मॉग छाया रहेगा. इस दौरान यानी दिन के समय अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक जाने की उम्मीद है, जबकि राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. IMD का यह भी पूर्वानुमान है कि शनिवार सुबह भले ही धुंध छाई रहेगी, लेकिन शाम तक मौसम साफ हो जाएगा.
IMD Weather Update : UP-बिहार में जल्दी शुरू होगी सर्दी ?
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में ठंड का आगमन जल्द होने वाला है. IMD के मुताबिक, कोहरे के साथ ही उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार में भी ठंड दस्तक देने वाली है. अनुमान है कि आने वाले दिनों में मौसम बदलेगा और सुबह शाम की ठंड महसूस होने लगेगी. इस बीच यूपी-बिहार में शनिवार को कोहरा छाए रहने की उम्मीद है, जबकि दिन के दौरान मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी.
यह भी पढ़ें: Rule Change November 2024 :1 नवंबर से बदल गए नियम, जानिये आप पर क्या पड़ेगा असर; फटाफट करें नोट
IMD Weather Update : राजस्थान में बारिश संग शुरू होगी कंपकंपी
उत्तर प्रदेश से सटे राजस्थान में अभी से सुबह- शाम हल्की ठंड होने लगी है, लेकिन अभी रजाई निकालने के दिन नहीं आए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में बारिश होगी और उसके बाद राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इस दौरान तापमान भी गिरेगा यानी 21 नवंबर तक ठंड की ठीकठाक दस्तक राजस्थान में होने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, आगामी कुछ दिनों के दौरान राजस्थान के लोगों को गर्म कंबल के साथ रजाई भी निकालनी पड़ेगी. इसके लिए लोग अभी से तैयार हो जाएं.
यह भी पढ़ें: PM Vidyalaxmi Scheme: योग्य छात्र-छात्राओं को मिलेगी राहत, मिलेगा 10 लाख रुपये तक का लोन