16 February 2024
संयुक्त किसान मोर्चा के ‘भारत बंद’ का असर नज़र आ रहा है। पंजाब में बसें सड़कों से नदारद रहीं, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन संयुक्त किसान मोर्चा के बंद के आह्वान का समर्थन कर रहे हैं। दिन में एसकेएम के बैनर तले किसान पंजाब में कई जगहों पर प्रदर्शन भी कर रहे है।
कई बस अड्डों पर यात्री बसों का इंतजार करते दिखाई दिए। बसों के न होने की वजह से छात्रों और ऑफिस जाने वाले लोगों का भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
एसकेएम ने सभी समान विचारधारा वाले समूहों से उसके बंद के आह्वान का समर्थन करने की अपील की है। कई कर्मचारी संगठनों और अन्य संगठनों ने बंद को अपना समर्थन दिया है।
इस बंद में भारती किसान यूनियन (राजेवाल), भारतीय किसान यूनियन (दकुंडा), भारतीय किसान यूनियन (लाखोवाल), भारतीय किसान यूनियन (कादियान) और कीर्ति किसान यूनियन समेत कई किसान संगठन हिस्सा ले रहे हैं।
आपको बता दें कि एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत अपनी विभिन्न मांगों को स्वीकार कराने के लिए किसान सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे है। जिसको लेकर वो पंजाब हरियाणा बार्डर पर पिछले 4 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे है।