Independence Day 2024: आज हम आपको राष्ट्रगान से जुड़े कुछ ऐसे नियम बताएंगे, जिनकी जानकारी देश के हर नागरिक को जरूर होनी चाहिए.
15 August, 2024
Independence Day 2024: आज यानी 15 अगस्त को देशभर में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. ध्वजारोहण अथवा अन्य संवैधानिक आयोजन के दौरान राष्ट्रगान गायन की परंपरा है. राष्ट्रगान को सम्मान देना और इसके सम्मान की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है. जब भी देश की बात होती है तो राष्ट्रगान का सम्मान सर्वोपरि होता है. ऐसे में आज हम आपको राष्ट्रगान से जुड़े कुछ ऐसे नियम बताएंगे, जिनकी जानकारी देश के हर नागरिक को जरूर होनी चाहिए.
सावधान की मुद्रा
राष्ट्रगान गाते या बजने के दौरान हमेशा सावधान की मुद्रा या स्थिति में खड़ा रहना चाहिए.
52 सेकेंड की अवधि
राष्ट्रगान का उच्चारण हमेशा सही और इसे 52 सेकेंड की समय अवधि में ही गाना चाहिए. वहीं, इसके संक्षिप्त रूप को 20 सेकेंड में गाना चाहिए.
शोर-गुल नहीं
राष्ट्रगान गाते या बजते समय कोई अशांति, शोर-गुल या गानों आदि की आवाज नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही इसे गाते समय किसी व्यक्ति को परेशान नहीं करना चाहिए.
दिन की शुरुआत
सभी शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रगान बजने के बाद ही दिन की शुरुआत करनी चाहिए. ऐसे देश के सभी स्कूलों में होता है.
अपशब्द नहीं
राष्ट्रगान हमारे देश का गौरव है इसलिए इसके लिए अपशब्द या अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Independence Day 2024: पिछले 10 सालों में कितना बदला PM मोदी का लुक, देखिए उनकी Iconic पगड़ी