Home National Independence Day 2024: पिछले 10 सालों में कितना बदला PM मोदी का लुक, देखिए उनकी Iconic पगड़ी

Independence Day 2024: पिछले 10 सालों में कितना बदला PM मोदी का लुक, देखिए उनकी Iconic पगड़ी

by Pooja Attri
0 comment
Independence Day 2024: पिछले 10 सालों में कितना बदला PM मोदी का लुक, देखिए उनकी Iconic पगड़ी

Independence Day 2024: आज हम आपको दिखाएंगे पिछले 10 सालों के दौरान PM मोदी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान किस-किस तरह की पगड़ियां पहनी हैं. आइए उन पर डालें एक नजर.

15 अगस्त, 2024

Independence Day 2024: देशभर में गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को लाल किले की प्राचीर से पहले ध्वजारोहण किया और उसके बाद जनता के नाम संबोधन दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं इस बार भी समारोह का मेन अट्रेक्शन PM मोदी की पगड़ी रही. हर बार की ही तरह पीएम मोदी ने इस बार भी एक खास तरह की पगड़ी पहनी जो देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है. ऐसे में आज हम आपको दिखाएंगे पिछले 10 सालों में PM मोदी ने किस-किस तरह की पगड़ियां पहनी हैं? आइए उन पर डालें एक नजर.

साल 2014

2014 में नरेन्द्र मोदी ने एक राजस्थानी पगड़ी पहनी थी, जो राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है.

साल 2015

2015 के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में PM पीएम मोदी ने बहुरंगी क्रिस-क्रॉस पैटर्न से सजी पीली पगड़ी पहनकर एक फैशन स्टेटमेंट बनाया.

साल 2016

2016 में पीएम मोदी ने एक वाइव्रेंट टाई-डाई पगड़ी का प्रदर्शन किया, जिसमें गुलाबी और पीले रंग थे.

साल 2017

15 अगस्त, 2017 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पीले कुर्ते के साथ लाल और पीले रंग की पगड़ी को पेयर किया.

साल 2018

2018 में प्रधानमंत्री ने लाल पैटर्न से सजी एक आकर्षक भगवा पगड़ी पहनी थी.

साल 2019

2019 में लाल किले पर उनके आउटफिट में आधुनिकता के साथ परंपरा का मिश्रण था, जिसमें पीले, लाल, हरे और नारंगी रंगों में बहुरंगी पगड़ी शामिल थी.

साल 2020

2020 में PM मोदी ने भगवा और क्रीम रंग की पगड़ी पहनी थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे आधी आस्तीन वाले सफेद कुर्ते और फिटेड चूड़ीदार के साथ पहना.

साल 2021

अपने 8वें स्वतंत्रता दिवस के भाषण में PM मोदी ने लाल पैटर्न और लंबी गुलाबी पगड़ी वाली केसरिया पगड़ी पहनने का फैसला किया.

साल 2022

लाल किले से अपना लगातार 9वां भाषण देते हुए PM मोदी ने सिर पर राष्ट्रीय ध्वज वाला साफा पहनकर अपनी उपस्थिति से एक अलग छाप छोड़ी.

साल 2023

77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने राजस्थानी शैली की पगड़ी चुनी, जिसमें कई रंग और एक लंबी पूंछ थी.

साल 2024

वहीं, PM मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर कलरफुल पगड़ी को चुना. इस केसरिया, ग्रीन और येलो कलर की पगड़ी को उन्होंने व्हाइट कुर्ता, ब्लू सदरी या नेहरू जैकेट के साथ पेयर किया.

यहां पर बता दें कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार अपने लुक और अंदाज से लोगों को चौंकाते रहे हैं. इस बार भी उनकी पगड़ी के कलर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.

यह भी पढ़ें: नरेन्द्र मोदी ने लगातार 11वीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा, पढ़िये पीएम के संबोधन की 5 बड़ी बातें

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00