Happiness Index Report : वर्ल्ड हैप्पीनेस 2025 की रिपोर्ट आ चुकी है. 147 देशों की सूची में भारत ने 118 वां स्थान हासिल किया है. अच्छी खबर ये है कि भारत की रैंकिंग में थोड़ा सुधार हुआ है.
Happiness Index Report : वेलबीइंग रिसर्च सेंटर और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से प्रकाशित वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 जारी कर दी गई है. इसकी मानें तो खुशहाली सिर्फ आर्थिक विकास से तय नहीं होती, बल्कि इसमें लोगों का आपसी भरोसा और सामाजिक जुड़ाव भी बेहद जरूरी है. वहीं एक बार फिर इस रिपोर्ट में लगातार 8वीं बार फिनलैंड को दुनिया का सबसे खुशी वाला देश माना गया है. भारत, पाकिस्तान और अमेरिका पर रिपोर्ट का क्या कहना है, आइए जानते हैं.
पिछले साल के मुकाबले सुधरी रैंकिंग
यहां बता दें कि पिछले साल के मुकाबले इस साल वर्ल्ड हैप्पीनेस 2025 की रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग में सुधार देखने को मिला है. वहीं, फिनलैंड लगातार 8वीं बार दुनिया का सबसे खुशहाल देश बन गया है. 147 देशों की इस रैंकिंग में भारत को 118वां स्थान मिला है. पिछले साल इस रैंकिंग में भारत 126वें नंबर पर था. हालांकि, हैरान करने वाली बात ये है कि इस सूची में भारत से इस बार भी पाकिस्तान ने बाजी मार ली है. पाकिस्तान को हैप्पीनेस इंडेक्स में 109वीं रैंकिंग मिली है.
रिपोर्ट ने दिया संदेश
इस रिपोर्ट का सबसे बड़ा संदेश है कि खुशी केवल संपत्ति या नौकरी से नहीं आती है. यह इस बात पर भी निर्भर करती है कि हम अपने समाज को कितना भरोसेमंद और सहायक बनाते हैं या मानते हैं. वहीं, इस रिपोर्ट में एक और चौकाने वाली बात सामने आई है और वह ये है कि दुनिया भर में करीब 19 प्रतिशत युवा ऐसे हैं, जिनके पास कोई सोशल सपोर्ट नहीं है. ये आंकड़ा साल 2006 के मुकाबले 39 प्रतिशत ज्यादा है. हाल में जिस तरह से युवाओं में डिप्रेशन के मामले बढ़े हैं और यहां तक कि खुदकुशी की घटनाएं बढ़ी हैं, वे भी रिपोर्ट के इस पहलू से मेल खाती हैं कि युवाओं के पास सोशल सपोर्ट की कमी है.
दुनिया के 20 सबसे खुशहाल देश
- फिनलैंड
- डेनमार्क
- आइसलैंड
- स्वीडन
- नीदरलैंड
- कोस्टा रिका
- नॉर्वे
- इस्राइल
- लक्ज़मबर्ग
- मेक्सिको
- ऑस्ट्रेलिया
- न्यूज़ीलैंड
- स्विटजरलैंड
- बेल्जियम
- आयरलैंड
- लिथुआनिया
- ऑस्ट्रिया
- कनाडा
- स्लोवेनिया
- चेक गणराज्य
रिपोर्ट में कौन से देश हुए पीछे और किसने मारी बाजी
यहां बता दें कि खुश लोगों की रैंकिंग में अमेरिका अब तक के सबसे निचले स्तर पर है. रैंकिंग में शीर्ष 20 में यूरोपीय देशों का दबदबा है, लेकिन कुछ अपवाद भी हैं. कोस्टा रिका और मेक्सिको पहली बार खुश देशों के शीर्ष 10 में शामिल हुए, ये लगातार छटवीं बार 10वें स्थान पर हैं. अमेरिका इस रैंकिंग में अपने अब तक के सबसे निचले स्थान 24वें नंबर पर पहुंच गया है. इससे पहले साल 2012 में वह 11वें स्थान पर था.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के भांजे की हुई मौत, पारिवारिक कलह बनी बड़ी वजह