India-China standoff: भारत और चीन की सेनाएं पूर्वी लद्दाख सीमा से पीछे हटना शुरू हो गई हैं. डेमचोक और देपसांग पॉइंट में दोनों देश के सैनिकों ने अपने अस्थायी टेंट और शेड हटा लिया है.
India-China standoff: भारत और चीन की सेनाएं पूर्वी लद्दाख सीमा से पीछे हटना शुरू हो गई हैं. मिला जानकारी के अनुसार डेमचोक और देपसांग पॉइंट में दोनों देश के सैनिकों ने अपने अस्थायी टेंट और शेड हटा लिया है. गाड़ियों और मिलिट्री उपकरण भी पीछे हटाए जा रहे हैं. आर्मी के सूत्रों के अनुसार, दोनों देश 28 से 29 अक्टूबर तक पूरी तरह से अपनी-अपनी सेनाएं हटा लेंगे. वहीं, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में सैनिकों की वापसी सुचारू तरीके से चल रही है.
दो बिंदुओं के लिए हुआ समझौता
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि समझौता केवल इन दो बिंदुओं के लिए हुआ था, और अन्य क्षेत्रों के लिए बातचीत अभी भी चल रही है. सूत्रों ने कहा कि दो दिन पहले शुरू हुई सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन बिंदुओं पर गश्त शुरू हो जाएगी और दोनों पक्ष अपने-अपने सैनिकों को हटा देंगे और अस्थायी संरचनाओं को नष्ट कर देंगे.
कमांडर लेवल मीटिंग भी होती रहेगी
बता दें कि 18 अक्टूबर को देपसांग और डेमचोक से दोनों देशों के पीछे हटने की जानकारी सामने आई थी. भारत और चीन के सैनिकों के वापस लोटने के बाद एक बार फिर अप्रैल 2020 से पहली की स्थिति हो जाएगी. इसके साथ ही 2020 से पहले जिन क्षेत्रों में गश्ती होती थी वो भी शुरू हो जाएगी. इसके अलावा कमांडर लेवल मीटिंग भी होती रहेगी. 2020 में भारत-चीन के बीच गलवान झड़प के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ था. करीब चार साल बाद दोनों देशों के बीच समझौता हुआ है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कुछ दिनों पहले ही कहा था कि इसका मकसद गलवान जैसी झड़प रोकना है, ताकि फिर कभी ऐसे हालात न बन सकें.
यह भी पढ़ें : ईरान के बाद सीरिया को भी इजराइल ने बनाया निशाना, बैलिस्टिक मिसाइल हमले का जवाब