Indian Airlines: इंडिगो फ्लाइट में टिकट बुक करने वाली महिलाएं अब वेब चेक-इन के समय अन्य महिला यात्रियों द्वारा पहले से बुक की गई सीटों के बारे में जान सकती हैं, एयरलाइन ने बाजार अनुसंधान के बाद नई सुविधा शुरू की है.
30 May, 2024
Indigo Airlines: इंडिगो एयरलाइंस एक नया फीचर पेश किया गया है, जिसके जरिए फीमेल यात्री अपनी पंसद की सीट का आसानी से चुनाव कर सकती है. अब वेब चेक-इन के द्वारा फीमेल यात्री पहले से रिजर्व सीट का आसानी से पता लगा सकेंगी. इंडिगो एयरलाइंस द्वारा इस पहल का मकसद महिला यात्रियों को एक सुरक्षित और आरामदायक महसूस कराना है.
फीमेल यात्री अब अपनी पंसद की सीट चुन सकेंगे
इंडिगो फ्लाइट में टिकट बुक करने वाली महिलाएं अब वेब चेक-इन के समय अन्य महिला यात्रियों द्वारा पहले से बुक की गई सीटों के बारे में जान सकती हैं, एयरलाइन ने बाजार अनुसंधान के बाद नई सुविधा शुरू की है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इंडिगो 60 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन है और अप्रैल में 80 लाख यात्रियों ने यात्रा की.
महिला यात्री का अनुभव बनेगा अधिक आरामदायक
बुधवार यानी 29 मई को एक प्रेस रिलीज में, एयरलाइन ने कहा कि उसने एक नई सुविधा पेश की है जिसका उद्देश्य महिला यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव को और अधिक आरामदायक बनाना है. यह कहा, ‘इसे बाजार अनुसंधान के आधार पर पेश किया गया है, और वर्तमान में यह हमारे गर्लपावर लोकाचार के अनुरूप पायलट मोड में है. यह सुविधा केवल वेब चेक-इन के दौरान महिला यात्रियों द्वारा बुक की गई सीटों की दृश्यता प्रदान करती है. यह विशेष रूप से महिला यात्रियों के लिए पीएनआर के अनुरूप है – एकल के साथ-साथ पारिवारिक बुकिंग का भी हिस्सा.’
इंडिगो एयरलाइंस को है इस पहल पर गर्व
यह सुविधा खासतौर पर फीमेल ट्रैवलर के यात्री नाम रिकॉर्ड (पीएनआर) के लिए बनाई गई है. साथ ही ये सुविधा अकेले यात्रा कर रही महिला या फैमली के साथ यात्रा कर रही महिला को भी मिलेगी. इंडिगो एयरलाइंस ने अपने एक बयान में बताया कि इंडिगो को एक नई सुविधा की पहल करते हुए बहुत गर्व फील हो रहा है. इस सुविधा को बाजार के द्वारा किए गए रिसर्च के बाद शुरू किया गया है. फिलहाल इसको पायलट मोड में शुरू किया गया है.
यह भी पढ़ें: MP News: जबलपुर में हवाई उड़ान कम करने का विरोध, 6 जून को ‘नो फ्लाइंग डे’ मनाने की अपील