भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का schedule जारी कर दिया. पहला मुकाबला गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन मैदान में खेला जाएगा.
NEW DELHI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का schedule जारी कर दिया. पहला मुकाबला गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन मैदान में खेला जाएगा. 22 मार्च को बेंगलुरु और कोलकाता के बीच पहले मुकाबले के बाद 23 मार्च को डबर हेडर मुकाबला खेला जाएगा.
23 मार्च को पहले डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने राजस्थान रॉयल्स की टीम होगी. इस टूर्नामेंट के 18वें सत्र का आरंभ 22 मार्च से होगा. वहीं फाइनल मैच 25 मई को ईडन गार्डन में खेला जाएगा. 23 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा. 10 टीमों के बीच 13 स्थानों पर 65 दिनों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इनमें नॉकआउट राउंड भी शामिल है. इस दौरान 22 मार्च से 18 मई तक 70 लीग राउंड मैच खेले जाएंगे. वहीं फाइनल समेत प्लेऑफ के सभी मुकाबले 20 से 25 मई तक खेले जाएंगे.
राजस्थान गुवाहाटी में खेलेगी अपने दो घरेलू मैच
22 मार्च को बेंगलुरु और कोलकाता के बीच पहले मुकाबले के बाद 23 मार्च को डबर हेडर मुकाबला खेला जाएगा.23 मार्च को पहले डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने राजस्थान रॉयल्स टीम होगी, जबकि दूसरे मैच में मुंबई का सामना चेन्नई से होगा.IPLकी 10 में से तीन टीमें दो-दो होम ग्राउंड्स पर मैच खेलेंगी. दिल्ली अपने घरेलू मैच विशाखापत्तनम और नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी. राजस्थान अपने दो घरेलू मैच गुवाहाटी में खेलेगी. इसके अलावा शेष घरेलू मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे.
चंडीगढ़ में खेलेगी पंजाब अपने चार घरेलू मैच
वहीं पंजाब अपने चार घरेलू मैच चंडीगढ़ के न्यू पीसीए स्टेडियम में खेलेगा. लीग चरण के खत्म होने के बाद प्लेऑफ के मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे. हैदराबाद 20 मई और 21 मई को क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा. इसके बाद कोलकाता 23 मई को क्वालिफायर 2 की और 25 मई को फाइनल की मेजबानी करेगा. मालम हो कि IPL का पिछला सीजन बेहद रोमांचक था. तब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई के चेपक में खेले गए फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आठ विकेट से हराकर खिताब जीता था. यह कोलकाता का IPL इतिहास में तीसरा खिताब था.
ये भी पढ़ेंः Mahakumbh : राज्यपाल ने त्रिवेणी संगम में लगाई पुण्य की डुबकी, कहा- वर्षों तक नहीं भूल पाएंगे दिव्य अनुभव