ISRO EOS-08 Satellite Launch : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने छोटे उपग्रह प्रक्षेपण यान की तीसरी और अंतिम उड़ान के तहत उपग्रह ईओएस-08 को लॉन्च कर दिया है.
16 August, 2024
ISRO EOS-08 Satellite Launch: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शुक्रवार सुबह अपने छोटे उपग्रह प्रक्षेपण यान की तीसरी और अंतिम उड़ान के तहत उपग्रह ईओएस-08 को लॉन्च कर दिया है. चेन्नई से लगभग 135 किमी पूर्व में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र का अंतरिक्षयान से इसे लॉन्च किया गया. बता दें कि ISRO ने 1 जनवरी, 2024 को PSLV-C58/XPoSat मिशन और 17 फरवरी को GSLV-F14/INSAT-3DS मिशन का सफल प्रक्षेपण किया था.
EOS-08 लॉन्च की खास बातें
16 अगस्त की सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर लॉन्च EOS-08 की सबसे खास बात यह है कि यह SSLV-D3 की तीसरी और आखिरी उड़ान है, जबकि SSLV-D1/EOS-02 के पहले मिशन ने अगस्त 2022 में उपग्रहों को उसकी तय कक्षाओं में स्थापित नहीं किया था. वहीं, दूसरी उड़ान 10 फरवरी 2023 को सफलतापूर्वक लॉन्च की गई थी.
लॉन्चिंग की गई रिशेड्यूल
इसरो के सूत्रों ने गुरुवार को PTI को बताया कि पहले इसे 15 अगस्त को सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर लॉन्च करने की प्लानिंग की गई थी, लेकिन इसे एक घंटे की लॉन्च विंडो के साथ 16 अगस्त की सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर रिशेड्यूल किया गया है. हालांकि, वैज्ञानिकों ने शेड्यूल में हुए बदलाव का कोई कारण नहीं बताया है.
यह भी पढ़ें: Arunachal Pradesh में वैज्ञानिकों ने खोजी पौधे की नई प्रजाति