Jammu-Kashmir Terrorist Attack: आतंकियों ने बडगाम के मजहामा गांव में हमला किया. हमले में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले सूफियान और उस्मान घायल हो गए.
Jammu-Kashmir Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में एक फिर से दहशतगर्दों ने गैर कश्मीरियों को निशाना बनाया है. शुक्रवार (01 अक्टूबर) की रात आतंकियों ने बडगाम के मजहामा गांव में दो गैर कश्मीरियों को निशाना बनाकर हमला किया.
दोनों को गोली लगने के बाद अस्पताल में एडमिट कराया गया. दोनों उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं. बता दें कि इससे पहले गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में आतंकियों ने 7 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
Jammu-Kashmir Terrorist Attack: नई सरकार बनने के बाद 5वां बड़ा आतंकी हमला
दरअसल, जम्मू कश्मीर में बडगाम के मजहामा गांव में जल जीवन प्रोजेक्ट में काम कर रहे सूफियान और उस्मान पर गोली चला दी. गोलीबारी में सूफियान और उस्मान गंभीर रूप से घायल हो गए.
दोनों को तत्काल ही अस्पताल में भर्ती कराया गया और दोनों घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. दो लोगों पर हुए हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके के घेर लिया है.
आतंकियों की तलाश में पूरे इलाके में जवान लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं. सेना के अधिकारियों ने इस हमले की पुष्टि कर दी है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में फारुक अब्दुल्ला सरकार बनने के बाद यह पांचवां बड़ा आतंकी हमला है.
बता दें कि इससे पहले 20 अक्टूबर को गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में आतंकियों ने बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें: J&K के गांदरबल में बड़ा आतंकी हमला, टनल वर्कर्स पर फायरिंग; डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत
Jammu-Kashmir Terrorist Attack: 20 अक्टूबर को गांदरबल में किया था बड़ा हमला
20 अक्टूबर को गांदरबल के गुंड में सुरंग परियोजना पर काम कर रहे मजदूर और अन्य कर्मचारी देर शाम अपने शिविर में लौट रहे थे. इसी दौरान उन्हें आतंकियों ने निशाना बनाकर हमला किया था.
आतंकी हमले में 6 मजदूरों और एक डॉक्टर की मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF यानी द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी. बता दें कि TRF को बड़े आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का प्रॉक्सी के तौर पर माना जाता है.
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साल 2023 में UAPA के तहत 5 और 6 जनवरी को पीपुल्स एंटी-फासीस्ट-फ्रंट (PAFF) के साथ TRF को आतंकी संगठन घोषित कर बैन कर दिया था.
TRF हाफिज सईद के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ जुड़ा हुआ है और घाटी में यह संगठन कई बड़ी और खौफनाक वारदातों को अंजाम दे चुका है.
यह भी पढ़ें: लश्कर के प्रॉक्सी TRF ने ली गांदरबल हमले की जिम्मेदारी, जानें कितना खतरनाक है आतंकी संगठन