RG Kar Doctor Murder: जूनियर लेडी डॉक्टर के पिता ने कहा कि उनकी बेटी को न्याय दिलाने की मांग करने वालों को खामोश करने की कोशिश की जा रही है.
19 August, 2024
RG Kar Doctor Murder: 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दुष्कर्म और हत्या की शिकार हुई जूनियर लेडी डॉक्टर के पिता का बयान सामने आया है. उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठाए हैं. पीड़िता के पिता ने कहा कि उनकी बेटी को न्याय दिलाने की मांग करने वालों को खामोश करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि उन्हें चेस्ट मेडिसिन विभाग के लोगों पर संदेह है, जहां उनकी बेटी काम करती थी. पिता ने कहा कि घटना की रात ड्यूटी पर मौजूद मेरी बेटी को सात घंटे तक किसी ने भी नहीं खोजा.
कॉलेज के साथ चल रहा था विवाद
उन्होंने कहा कि घटना की रात को पीड़िता ने आखिरी बार अपनी मां से रात 11 बजे बात की थी. उसके बाद हमारी बेटी से संपर्क नहीं हो पाया और अगली सुबह करीब 10 बजे हमें बेटी की मौत की खबर मिली. पिता ने स्वीकार किया कि पीड़िता को अपने विभाग में काम करने में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था.उन्होंने बताया कि कॉलेज के साथ उसका कुछ विवाद था, इसलिए हमें पूरे विभाग पर संदेह है.यह अजीब है कि किसी को सात घंटे में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर की तलाश करने की जरूरत महसूस नहीं हुई.
पिता ने मुआवजे लेने से कर दिया इन्कार
पीड़िता के पिता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सीएम न्याय दिलाने की बात कर रही हैं और दूसरी तरफ न्याय की मांग करने वालों को जेल में डाला जा रहा है. पीड़िता के पिता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले मुआवजे को कबूल करने से हमने इन्कार कर दिया है. पिता ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद उनकी बेटी का तुरंत दाह संस्कार कर दिया गया. उन्होंने कहा कि उस समय हम सदमे में थे इसलिए कुछ समझ ही नहीं पाए.
यह भी पढ़ें : चंपई सोरेन आज थाम सकते हैं BJP का दामन, जीतन राम मांझी ने पहले ही दे दी बधाई