Petrol Price Hike : गोवा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है. कांग्रेस- AAP ने कहा कि सरकार लोगों की जेब में डाका डालने का काम कर रही है.
21 June, 2024
Petrol Price Hike : कर्नाटक के बाद गोवा सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल के प्राइज बढ़ा दिए हैं. पेट्रोल की कीमत में 1 रुपये और डीजल में 36 पैसे का इजाफा किया गया है. राज्य सरकार में अपर सचिव (वित्त) प्रणव जी भट ने शुक्रवार को इस बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की.
पेट्रोल की कीमत 95 पार पहुंची
अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि वैट में वृद्धि का मतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. कीमत बढ़ने के बाद मौजूदा समय में पेट्रोल 95.40 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है, जबकि डीजल की कीमत 87.90 रुपये प्रति लीटर हो गई है. सरकार की तरफ से ये फैसला आने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यूरी अलेमाओ ने इसे ‘असंवेदनशील सरकार’ बताया. उन्होंने कहा कि सरकार को इस फैसले को वापस लेना चाहिए.
बिजली के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
अलेमाओ ने कहा कि सावंत सरकार लोगों की रीढ़ तोड़ना चाहती है. उन्होंने पहले बिजली के दाम बढ़ाए और उसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया. वहीं गोवा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- ‘बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद सीएम प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली गोवा सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए ईंधन की कीमतें बढ़ाकर आम लोगों की जेब में हाथ डालने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अब आप आम आदमी को और कितना परेशान करेंगे?’
ये भी पढ़ें- NEET PAPER LEAK: तेजस्वी यादव का बड़ा चैलेंज, कहा- मेरे PS की गलती है तो अरेस्ट करो, CM नीतीश को बताया ‘किंगपिन’