Kolkata Ramnavami: हावड़ा में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा और रैलियां हमेशा से ही निकाली जाती रही हैं. हाल के वर्षों में लेकिन इन रैलियों पर विवादों का साया रहा है.
Kolkata Ramnavami: कोलकाता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी रैली को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने रैली की इजाजत दे दी है लेकिन इसके साथ ही हथियारों को न लाने की हिदायत भी दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने अपने फैसले में ये भी स्पष्ट किया कि रामनवमी के दौरान बाइक रैली की भी अनुमति नहीं होगी. रामनवमी पर अजनी पुत्र सेना, विश्व हिंदू परिषद और दुर्गा वाहिनी द्वारा की जाने वाली रैली को अनुमति दे दी गई है. जानकारी के अनुसार रैली में 500 लोगों को शामिल किया जाएगा. हथियार यो गोला बारूद की भी अनुमति नहीं होगी. रैली में किसी प्रकार के डीजे के बजाने पर भी रोक रहेगी.
पुलिस ने इजाजत देने से कर दिया था इनकार
बता दें कि हावड़ा में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा और रैलियां हमेशा से ही निकाली जाती रही हैं. हाल के वर्षों में लेकिन इन रैलियों पर विवादों का साया रहा है. इस साल भी इस रैली की इजाजत मिलने को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई. पश्चिम बंगाल पुलिस ने सुरक्षा कारणों के चलते इस रैली की इजाजत देने से मना कर दिया था. इसके जवाब में अंजनी पुत्र सेना संगठन ने हाई कोर्ट की ओर रूख किया था. कोर्ट से इजाजत देने की मांग की गई थी.
क्या है रामभक्तों की मांग
राम भक्तों की मांग हैं कि ये लगातार दूसरा वर्ष है जब पश्चिम बंगाल पुलिस इस जुलूस के निकालने पर रोक लगा रही है. ममता बनर्जी सरकार नहीं चाहती कि बंगाल में ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए जाएं. वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी ने लोगों से अपील की है कि रामनवमी के अवसर पर शांति बनाए रखें. सभी को पूजा करने का अधिकार है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि दंगे के हालात पैदा किए जाएं.
ये भी पढ़ें..इस स्मारक ने भारत सरकार को किया मालामाल! पिछले 5 सालों से टिकट बिकने में कर रहा है रिकॉर्ड दर्ज