Kolkata Triple Murder Mystery: 19 फरवरी को कोलकाता में एक ही परिवार की दो महिलाओं और एक 14 साल की लड़की की लाश बरामद हुई थी.
Kolkata Triple Murder Mystery: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक ही परिवार में तीन लोगों की हत्या की गुत्थी सुलझने के बजाए उलझती ही जा रही है. दरअसल, 19 फरवरी को कोलकाता में एक ही परिवार की दो महिलाओं और एक 14 साल की लड़की की लाश बरामद हुई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने इसे हत्या का मामला बताया है. वहीं, 19 फरवरी की सुबह दोनों महिलाओं के पतियों का एक्सीडेंट हो गया था. ऐसे में पुलिस भी उलझ गई है.
अस्पताल में भर्ती हैं घायल पति
दरअसल, यह पूरा मामला कोलकाता के टांगरा का है. टांगरा स्थित एक घर में दो भाई प्रणय डे और प्रसून डे अपनी पत्नियों सुदेशना और रोमी के साथ रहते थे. प्रणय का बेटा और प्रसून की एक बेटी है. 19 फरवरी को सुदेशना और रोमी के साथ 14 साल की बेटी की लाश बरामद हुई थी. वहीं, 19 फरवरी को ही प्रणय डे और प्रसून डे के साथ प्रणय का बेटा कोलकाता के दक्षिणी हिस्से में ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाईपास पर मेट्रो रेल के खंभे से उनकी कार के टकरा जाने के बाद घायल हो अवस्था में मिले थे. तीनों ही अस्पताल में भर्ती हैं.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं की नस कटी हुई थीं और गर्दन पर गहरे घाव के निशान पाए गए थे. वहीं, नाबालिग की मौत जहर खाने से हुई थी. ऐसे में पुलिस ने हत्या की आशंका जताई. मामले की शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि प्रसून डे ने तीनों की हत्या की है. प्रणय के बेटे ने पुलिस के सामने दिए अपने बयान में दावा किया है कि उसके चाचा यानि प्रसून डे ही तीनों की हत्या की है. गौरतलब है कि एक्सीडेंट से पहले इन्हीं लोगों ने मौत की जानकारी पुलिस को दी थी. एक्सीडेंट में घायल लड़के ने पुलिस को दिए अपने बयान में दावा किया है कि उसके चाचा ने ही उसकी मां, चाची और चचेरी बहन की हत्या की है.
यह भी पढ़ें: 20 साल पीछा, 80 बम और 8 जेट… नसरल्लाह को मारने के लिए IDF ने की थी बड़ी प्लानिंग
प्रणय के बेटे ने किया खुलासा
जांच कर रही पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रसून डे ने दो महिलाओं और नाबालिग लड़की की हत्या में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सबूत इस बात के भी हैं कि हत्या की साजिश रचने में बड़े भाई प्रणय ने भी उसका साथ दिया था. पुलिस के मुताबिक प्रसून डे ने दलिया में नींद और हाई ब्लड प्रेशर की गोलियां मिलाई थी. प्रसून डे की बेटी को इस साजिश का पता चल गया था. ऐसे में उसने दलिया खाने से इन्कार कर दिया. उन्होंने उसे मार-पीट कर दलिया खाने के लिए मजबूर किया. पुलिस ने बताया कि इसी वजह से बच्ची के होठों के आसपास कई चोट के निशान थे.
उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती लड़के से अलग से पूछताछ की गई, तब बड़े खुलासे हुए. साथ ही पुलिस को पता चला है कि चमड़े का कारोबार करने वाला परिवार लंबे समय से कर्जे में डूबा हुआ था. फिर भी महंगे कपड़े, लग्जरी गाड़ियां और लाइफस्टाइल में उन्होंने कभी कमी नहीं की. ऐसे में पुलिस सूत्रों के मुताबिक कर्ज की रकम इतनी ज्यादा थी कि परिवार के लिए इसे चुकाना नामुमकिन हो गया था. इस तरह की जानकारी मिलने के बाद पुलिस को शक है कि कर्जे को लेकर ही हत्या की साजिश को अंजाम दिया गया है.
यह भी पढ़ें: पाक-अफगानिस्तान से खत्म नहीं हो रहा पोलियो का ग्रहण, जानें ओसामा बिन लादेन से क्या है नाता
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram