Delhi Assembly Results : दिल्ली चुनाव के नतीजों के बीच आम आदमी पार्टी के पुराने साथियों ने प्रतिक्रिया दी है. इनमें मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास का नाम शामिल है.
Delhi Assembly Results : दिल्ली चुनाव के नतीजों को लेकर आम आदमी पार्टी के पुराने साथियों ने प्रतिक्रिया दी है. इनमें मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास का नाम शामिल है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में जीत की बधाई दी है. कुमार विश्वास ने कहा है कि मैं उम्मीद करता हूं कि BJP दिल्ली के मतदाताओं की आशा और अपेक्षा पर खरी उतरेगी. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे राम और कृष्ण की कृपा हुई कि मैं इस सर्कस पार्टी से बाहर आ गया हूं.
मैं उन्हें गीता भेजूंगा
यहां बता दें कि एक समय कुमार विश्वास AAP के हिस्सा हुए करते थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब हमें मनीष सिसोदिया के जंगपुरा सीट से हारने की खबर मिली तो मेरी पत्नी रो पड़ीं, क्योंकि मनीष सिसोदिया ने उससे कहा था कि अभी तो है ताकत. तब इसके जवाब में मेरी पत्नी ने कहा था कि ताकत हमेशा नहीं रहती है. कुमार विश्वास ने कहा कि मैं उन्हें गीती भेजूंगा. बिना किसी का नाम लिए उन्होंने टिप्पणी की कि उस व्यक्ति से मुझे कोई सहानुभूति नहीं है जिसने अपनी व्यक्तिगत इच्छाओं के लिए अन्ना आंदोलन से निकलें लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं को कुचल दिया. दिल्ली अब उससे आजाद है.
कोई भी पार्टी अहंकारी न बनें
कुमार विश्वास ने आगे कहा कि मेरे लिए यह व्यक्तिगत दुख या प्रसन्नता का विषय नहीं है. लेकिन इस बात की खुशी जरूर है कि दिल्ली के साथ न्याय हुआ. आशा करता हूं कि आने वाले दल इससे सीख लें और सत्ता पाने के लिए अहंकारी न बनें. दिल्ली के जनता को मैं अच्छे शासन के लिए बधाई देता हूं. BJP अपने नेतृत्व में सरकार बनाकर दिल्ली के जो दुख थे पिछले 10 वर्षों में उसे दूर करे. मैं AAP के समस्त कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि आपने जिस लोभ या लालच में इस व्यक्ति के साथ काम किया, उसने आपको लोगों को भी धोखा दे दिया.
क्या रहे हैं नतीजे?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP की हार हुई है और 27 साल के वनवास के बाद BJP राजधानी में सरकार बनाने जा रही है. 70 में से 47 सीटों पर BJP ने जीत हासिल की है जो बहुमत के आंकड़े से 11 सीट ज्यादा है. वहीं, AAP 23 सीटों पर ही सिमटती नजर आ रही है. कांग्रेस ने तो इस चुनाव में खाता तक नहीं खोला है.
यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Election Result : BJP कार्यालय के बाहर जश्न शुरू, चुनाव आयोग के रुझानों में बहुमत तय!