Lalu Prasad Yadav: लालू यादव का इलाज पटना में राबड़ी आवास पर चल रहा है. दिल्ली आने की खबरों के बीच लालू प्रसाद यादव की ताजा तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
Lalu Prasad Yadav: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की हालत इन दिनों नाजुक चल रही है. आज उनकी तबियत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली लाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि शुगर बढ़ने की वजह से वह अचानक बेहद बीमार पड़ गए. पहले लालू को पटना ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली लेकर जाने की सलाह दी है. लालू यादव एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली की ओर शाम 4 बजे रवाना होंगे.
घर के बाहर लगा चाहने वालों का तांता
जानकारी के अनुसार लालू यादव का इलाज पटना में राबड़ी आवास पर चल रहा है. दिल्ली आने की खबरों के बीच लालू प्रसाद यादव की ताजा तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. तस्वीरों में लालू प्रसाद यादव को एक ऑक्सीजन मास्क लगाकर लेटे हुए देखा जा सकता है. लालू यादव की बीमारी की खबर सुनते ही उनके चाहने वालों और पार्टी कार्यकर्ताओं का घर के बाहर तांता लगा हुआ है.
सिंगापुर में 2022 में हो चुका है किडनी ट्रांसप्लांट
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव को बीते साल जुलाई में दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. बीते कई सालों से लालू प्रसाद यादव का इलाज जारी है. 2022 में उनकी किडनी का सिंगापुर में ट्रांसप्लांट भी किया गया था. साल 2022 में उनकी किडनी की बीमारी के बारे में जानकारी हुई थी. उस समय उनकी सिर्फ 25 फीसदी किडनी ही ठीक से कार्य कर रही थी. इसके बाद उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी डोनेट की थी.
ये भी पढे़ं..वक्फ बिल पर क्या है टीडीपी और जदयू का स्टैंड, नंबर गेम में कौन किसपर भारी?